Nirahua Struggle Story: सिर पर हारमोनियम रख पैदल सफर करते थे निरहुआ, तंगी के दिनों में एक्टर ने किया खूब स्ट्रगल
आज निरहुआ के पास हर वह सुख सुविधा की चीजें हैं जिनके वह बचपन में सपने देखा करते थे.अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए निरहुआ ने कड़ी मशक्कत की है.आज वह अपना हर सपना अपने बच्चों और परिवार वालों के साथ जीते नजर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिरहुआ ने संगीत के लिए पढ़ाई तक छोड़ा दी थी. तंगी भरे दिनों में जब निरहुआ के पास ट्रैवल करने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे तब वह सिर पर हरमोनियम लेकर अपनी मंजिल पर निकल पड़ते थे.
निरहुआ के चचेरे भाई विजय लाल यादव बेहद सुरीला गाते थे. ऐसे में अपने भाई को अपनी इंस्पिरेशन मानते हुए निरहुआ भैंस की पीठ पर चढ़कर घंटों गाना गाया करते थे.
यूं तो भोजपुरी सिनेमा को निरहुआ ने एक से एक सुपरहिट फिल्में और गाने तोहफे में दिए हैं. लेकिन 'निरहुआ सटल रहे' एक ऐसी एल्बम थी जिसने दिनेश लाल यादव को दुनिया वालों के लिए निरहुआ बना दिया था.
निरहुआ के पिता बचपन में महज ₹3500 में फैक्ट्री में काम कर पूरे परिवार का पेट पाला करते थे. लेकिन पिता के निधन के बाद सारी जिम्मेदारियां निरहुआ के कंधे पर आ गई थीं.
संगीत की दुनिया में अपने पैर जमाने के बाद निरहुआ ने एक्टिंग में हाथ आजमाया और अब निरहुआ पॉलिटिक्स में अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं.
बेशक सालों से निरहुआ का नाम आम्रपाली दुबे से जुड़ रहा है लेकिन एक्टर पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -