Pawan Singh की ये हीरोइन Oscar 2023 में उड़ाएगी गर्दा, साउथ के इस हिट गाने पर देगी धुआंधार परफॉर्मेंस
लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में एक पोस्ट साझा कर दर्शकों को इस बात की खुशखबरी दी है कि वह साउथ की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू गाने पर परफॉर्म करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलॉरेन गॉटलिब ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- स्पेशल न्यूज , मैं ऑस्कर में नाटू नाटू गाने पर परफॉर्म करने जा रही हूं...इतने बड़े मंच पर मैं दुनिया के सामने परफॉर्म करने के लिए खुद को बेहद खुशनसीब मानती हूं.
बीते दिनों से बज बना हुआ था कि आखिर आरआरआर के गाने पर कौन परफॉर्म करेगा क्योंकि राम चरण ने साफ कर दिया था कि वो ऑस्कर में परफॉर्म नहीं करेंगे.
लॉरेन गॉटलिब ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा में खूब नाम कमाया है. एक्ट्रेस अपने किलर डांस मूव्स के लिए ट्रेंड होती नजर आती हैं.
लॉरेन गॉटलिब को बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म एबीसीडी में भी नजर आ चुकी हैं.
लॉरेन गॉटलिब स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस और डांसर अपनी कामयाबी का सिक्का उछलवाने के लिए मायानगरी पहुंची थी.
लॉरेन गॉटलिब ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के साथ सुपरहिट गाने कमरिया से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. लॉरेन गॉटलिब के लटके झटके देख लाखों चाहने वाले इनपर मर मिटे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -