Pawan Singh ने जताई सांसद बनने की इच्छा, जानिए किस सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाह रहे हैं एक्टर
भोजपुरी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ने के बाद पवन सिंह अब राजनीति की दुनिया में कदम रखना चाह रहे हैं उन्होंने न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, साथ ही ये भी बताया है कि वो कहां से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपवन सिंह ने कहा कि मैं आरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार बैठा हूं बस इंतजार है मौका मिलने का. और राजनीति में आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.
बीते दिनों पवन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात की तस्वीरें पवन सिंह ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी.
पीएम नरेंद्र मोदी को अपना भगवान बताकर पवन सिंह ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं. पवन सिंह ने खुदको बीजेपी का कायकर्ता और सेवक बताया.
मनोज तिवारी , रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे बड़े सितारे भी चाहते हैं कि पवन सिंह भी राजनीति की दुनिया से जुड़ जाएं.
इन दिनों पवन सिंह अपने लेटेस्ट गाने तुम्हारे सिवा को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. यह गाना लगातार ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है.
बीते दिनों पवन सिंह का आकांक्षा दुबे के साथ भी एक गाना रिलीज हुआ था. उस गाने के रिलीज होने के कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस की मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया था. पवन सिंह आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनकी मां से मिलने पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -