Bhojpuri News: जानिए अपनी किस आदत की वजह से 'जोरू के गुलाम' कहलाए जाते हैं Ravi Kishan
![Bhojpuri News: जानिए अपनी किस आदत की वजह से 'जोरू के गुलाम' कहलाए जाते हैं Ravi Kishan Bhojpuri News: जानिए अपनी किस आदत की वजह से 'जोरू के गुलाम' कहलाए जाते हैं Ravi Kishan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/96b39b68625a57067162540a5586ef7f91996.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रवि किशन अपनी पत्नी प्रीति किशन पर दिल न्योछावर करते नजर आते हैं. इसका सबूत वह किस्सा है जो खुद रवि किशन ने फैंस के साथ साझा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Bhojpuri News: जानिए अपनी किस आदत की वजह से 'जोरू के गुलाम' कहलाए जाते हैं Ravi Kishan Bhojpuri News: जानिए अपनी किस आदत की वजह से 'जोरू के गुलाम' कहलाए जाते हैं Ravi Kishan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/96a4f5d30ac067c97dfd4ad811e57b0d8503d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रवि किशन की इस आदत की वजह से उन्हें कई लोगों ने जोरू का गुलाम तक बताया है, लेकिन जिस जिस लड़की ने रवि किशन की इस आदत के बारे में सुना है वह उनकी फैन हो गईं हैं.
![Bhojpuri News: जानिए अपनी किस आदत की वजह से 'जोरू के गुलाम' कहलाए जाते हैं Ravi Kishan Bhojpuri News: जानिए अपनी किस आदत की वजह से 'जोरू के गुलाम' कहलाए जाते हैं Ravi Kishan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/9032542e64352425f266ac7eba75348e06f74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
क्या आप जानते हैं रवि किशन अपनी पत्नी प्रीति किशन के रोज रात को पैर छूकर ही सोते हैं.
केवल पत्नी ही नहीं बल्कि रवि किशन तो अपनी दोनों बेटियों के पैर भी छूते हैं. रवि किशन अपनी तीनों देवियों का खूब सम्मान करते हैं.
रवि किशन मानते हैं कि आज वह अपनी जिंदगी में जिस भी मुकाम पर पहुंच पाए हैं उसकी वजह उनकी पत्नी प्रीति किशन और उनका साथ है.
रवि किशन और प्रीति किशन की लव स्टोरी स्कूल टाइम से शुरू हो गई थी. रवि किशन ने मन ही मन बात ठान लिया था कि वह अपने बचपन के प्यार को ही अपना जीवन साथी बनाएंगे.
रवि किशन के बुरे से बुरे वक्त में...जब घर पर खाना भी नहीं हुआ करता था, तब भी प्रीति किशन ने उनका साथ दिया है. वह उनके सामने ढाल बनकर खड़े रही हैं और उन्हें इस बुरे वक्त निकाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -