Bhojpuri News: इस एक शख्स को देख कंपकपा उठती हैं Aamrapali Dubey , जूतों से पिटाई का सताता है डर
आम्रपाली दुबे 34 साल की हो चुकी हैं. आज उनको हर कोई पहचानता है लेकिन एक शख्स ऐसा है जिससे आम्रपाली दुबे आज भी डरती हैं. उनका खौफ आम्रपाली दुबे को खूब सताता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम्रपाली जिस शख्स से खौफ खाती हैं वह कोई और नहीं बल्कि उनकी मां है. जी हां आम्रपाली दुबे की मां आज भी उनको उनकी गलतियों पर जूते से पिटाई कर देती हैं.
आम्रपाली दुबे की मानें तो उनकी मां आज भी उनके साथ उनके सेट पर कभी कभी आती हैं. दरअसल जब भी आम्रपाली दुबे का वजन घटता है या बढ़ता है तो एक्ट्रेस नए कपड़े लेने की बजाय पुराने कपड़ों की फिटिंग करवा लेती हैं.
आम्रपाली दुबे मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं उनकी मां ने हमेशा ही उन्हें वेस्ट से बेस्ट बनाने की सीख दी है. ऐसे में वो अगर इस चीज को फॉलो ना करे तो एक्ट्रेस को उनकी मां का खौफ याद आ जाता है.
आम्रपाली दुबे की जिंदगी में उनकी मां का बड़ा महत्व है. वह आज भी अपनी मां से बिना पूछे कोई काम साइन नहीं करतीं.
ग्लैम वर्ल्ड में अपना डंका बजाने के बावजूद भी आम्रपाली दुबे सादगी भरी जिंदगी जीना पसंद करती हैं.
बता दें आम्रपाली दुबे ने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में ' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, तो वहीं साल 2014 में निरहुआ हिंदुस्तानी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -