Akanksha Dubey Suicide: सुसाइड से डेढ़ महीने पहले आकांक्षा दुबे ने को-स्टार संग ऑफिशियल किया था अपना रिश्ता! शेयर की थी कोजी फोटोज
भोजपुरी स्टार आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली आकांक्षा दुबे ने करीब डेढ़ महीने पहले सिंगर और को-स्टार समर सिंह के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था.
वैलेंटाइन डे के मौके पर आकांक्षा दुबे ने समर सिंह के साथ कोजी फोटोज शेयर की थीं और उन्हें वैलेंटाइन डे विश किया था.
यही नहीं, आकांक्षा ने समर सिंह के साथ कई और तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों को फनी पोज बनाते हुए देखा गया था.
फोटोज को शेयर करते हुए आकांक्षा ने हार्ट की इमोजी शेयर कर समर को टैग किया था. ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं.
25 साल की आकांक्षा दुबे समर सिंह के साथ ‘तारीख’ फिल्म और ‘जहर लागता सोरहो सिंगार’ व ‘देदा 365वा छीलेके बा’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में काम किया था.
आज ही आकांक्षा दुबे का पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ रिलीज हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -