Monalisa House Pics: पति के साथ इस खूबसूरत घर में रहती हैं भोजपुरी हसीना मोनालिसा, देखिए एक्ट्रेस के कोजी हाउस की इनसाइड तस्वीरें
मोनालिसा अपने पति और भोजपुरी एक्टर विक्रांत राजपूत के साथ मुंबई के एक पॉश एरिया के लग्जरी फ्लैट में रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये मोनालिसा के घर का लिविंग एरिया है. जो काफी बड़ा है. मोनालिसा ने यहां की दीवारों पर येलो पेंट करवा रखा है.
घर में मोनालिसा का बेडरूम भी काफी शानदार बनाया गया है. जहां बेड के साथ एक पिंक चेयर रखी हुई है.
एक्ट्रेस की भगवान में गहरी आस्था है. इसलिए उन्होंने घर में एक गणपति का मंदिर भी बनाया हुआ है.
ये एक्ट्रेस के घर की खूबसूरत सी बालकनी है. जिसे उन्होंने नेट से कवर किया हुआ है.
घर के एक कोने में मोनालिसा ने योग का भी स्पेस रखा हुआ है. जहां वो खुद क फिट करने के लिए हर दिन योग करती हैं.
घर में ये मोनालिसा का फेवरेट कोना है. जहां से वो कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -