Yash-Nidhi Love story: जब शादीशुदा यश पर दिल हार बैठीं निधि झा, फिल्मी है प्रेम कहानी
भोजपुरी एक्टर यश कुमार अंजना सिंह के साथ साल 2013 में शादी रचाई थी. जिसके बाद बाद एक खूबसूरत सी बेटी के पिता भी बने.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन कहते हैं ना फिल्मी नगरी में कोई भी रिश्ता किसी भी गारंटी के साथ नहीं आता. साल 2013 में धूमधाम से शादी रचाने के बाद यश कुमार की जिंदगी में जब निधि झा की एंट्री हुई तो उन्होंने अंजना सिंह का साथ छोड़ दिया.
निधि झा के साथ यश कुमार की बढ़ती नजदीकियों का पता अंजना सिंह को चल गया था. अंजना और यश कुमार का तलाक साल 2018 में हुआ था, लेकिन निधि संग उनकी प्रेम कहानी 2017 में शुरू हो गई थी.
साल 2017 में आई फिल्म 'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' में एक साथ काम करने के दौरान यश कुमार और निधि झा एक दूसरे को दिल दे बैठे थे.
पत्नी अंजना को तलाक देने के तुरंत बाद यश कुमार ने निधि झा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. साल 2022 में इन दोनों ने बड़ी धूमधाम से शादी रचाई थी.
निधि झा पर यश कुमार का घर तोड़ने का आरोप भी लग चुका है. लेकिन कहते है ना प्यार अंधा होता है...निधि और यश का प्यार इतना परवान चढ़ गया था कि ये दोनो एक दूसरे के साथ खुलेआम प्यार का इजहार करते दिखते थे.
शादी के बाद निधि झा यश कुमार के हर एक दिन को स्पेशल बनाने में लगी रहती हैं. वो अक्सर अपनी रोमांटिक पोस्ट से माहौल खुशनुमा बना देती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -