Priyanka Pandit: छलका भोजपुरी एक्ट्रेस का दर्द, कहा- फेक MMS ने बर्बाद किया करियर, नहीं मिल रही थी फिल्में, भगवान की शरण में मिला सुकून
प्रियंका पंडित भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्हें फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था, लेकिन कथित एम एम एस वीडियो लीक होने के बाद एक्ट्रेस की पूरी जिंदगी बदल गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने साल बाद इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि इस एमएमएमएस वीडियो ने उनका करियर बर्बाद कर डाला था.
उस वीडियो को फेक करार करते हुए प्रियंका पंडित ने कहा कि कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था और इस वजह से उनके करियर पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है.
इस बुरे दौर से निकलने के लिए प्रियंका पंडित ने पूजा पाठ का सहारा लिया. प्रियंका पंडित हर वक्त भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आईं.
प्रियंका पंडित ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2013 में की थी. जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमें से एक 'पुलिसगिरी' भी है.
बीते साल जब प्रियंका पंडित का वीडियो वायरल हुआ तो वो काफी वक्त तक परेशान रहीं थी. लेकिन एक्ट्रेस ने लड्डू गोपाल की शरणों में आकर अपने दिल को शांत किया और फिर एक बार भोजपुरी फिल्म बहनोई जी से एंट्री मारी.
प्रियंका पंडित फिर एक बार उसी कॉन्फिडेंट के साथ ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री मार चुकी हैं. और बाकी हसीनाओं से अलग अपने साथ हुए इस हादसे पर खुलकर बात जगजाहिर की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -