Rani Chatterjee Tv Show: टीवी इंडस्ट्री के टॉप रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं रानी चटर्जी, हाथ में दिख रहे पीले बैंड को पहचाना क्या?
रानी चटर्जी रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी हैं. बुलगारिया की गलियों से रानी ने अपनी यह तस्वीरें शेयर की थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App14 साल की उम्र से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली रानी चटर्जी को इंडस्ट्री में काफी वक्त हो चला है. आज एक्ट्रेस अपनी फिटनेस से सबको इंस्पायर करती नजर आती हैं.
रानी चटर्जी ने बेहद ही कम उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर दी थी. जिससे लोगों को उनकी उम्र का गलत अंदाजा आज तक होता आया है.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में रानी चटर्जी तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना, अदा शर्मा जैसे पॉपुलर टीवी स्टार्स के साथ नजर आई थीं.
रानी चटर्जी ने मनोज तिवारी के साथ ससुरा बड़ा पईसावाला से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. जिसके बाद उन्होंने सीता, देवरा बड़ा सतावेला, रानी नंबर 786 जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
रानी चटर्जी को उनके बढ़ते वजन की वजह से खूब दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं, जिस वजह से उन्होंने अपनी सेहत पर ध्यान देना शुरू किया था.
रानी चटर्जी को फिटनेस फ्रीक कहा जाए तो वह भी गलत नहीं होगा. बीते कुछ सालों में एक्ट्रेस ने अपनी फिजिक पर खूब ध्यान दिया है. अपनी टोंड बॉडी को मेंटेन करने के लिए एक्ट्रेस ने जिम में खूब पसीने बहाएं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -