एक्सप्लोरर
Yamini Singh ने खोली भोजपुरी एक्ट्रेसेस की पोल, थोक के भाव में आई अभिनेत्रियों को लेकर क्या बोल गईं एक्ट्रेस
Bhojpuri News: खेसारी के साथ फिल्में कर रही यामिनी सिंह इन दिनों अपने बड़बोले अंदाज़ के लिए छाई हुई हैं. यामिनी सिंह हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर देती नजर आती हैं.

यामिनी सिंह ने कही भोजपुरी एक्ट्रेसेस को लेकर ये बात
1/7

लहरें से हुई खास बातचीत में यामिनी सिंह ने कई भोजपुरी अभिनेत्रियों की पोल खोलते हुए एक ऐसा कड़वा सच बताया है जो भोजपुरी सिनेमा की सच्चाई बन चुका है.
2/7

आपने अक्सर कई अभिनेत्रियों को यह बोलते हुए जरूर सुना होगा कि फलाना डायरेक्टर ने फलाना हीरोइन को फिल्मों से निकाल दिया. इसकी वजह यामिनी सिंह ने खुलकर बताई है.
3/7

यामिनी सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर बात करते हुए कहा है अगर इस इंडस्ट्री में 10 हीरो हैं तो हीरोइनों की संख्या थोक के भाव में है.
4/7

यामिनी सिंह ने एक्ट्रेसेस को लेकर कहा कि इस इंडस्ट्री में 90 से ज्यादा एक्ट्रेसेस हैं, लेकिन एक्टिंग गिनी चुनी 4 से 5 एक्ट्रेस को ही आती है.
5/7

यामिनी सिंह ने खुद की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि लोग सोचते होंगे कि यामिनी सिंह खेसारी लाल यादव के साथ लगातार हर दूसरी फिल्म में आ रही है, लेकिन वह एक्टर भी क्या करे...अगर यामिनी सिंह एक पैर पर काम करने के लिए तैयार है तो उन्हें भी तो फिल्म में मेहनत से काम करने वाली एक्ट्रेस चाहिए.
6/7

एक्ट्रेस ने कहा - एक घमंड होता है और एक गुरूर होता है.. मुझे खुदपर गुरूर है कि मैंने चीज़ें की हैं. अब बुरा कौन नहीं बोलता , बुराई तो भगवान की भी होती है.
7/7

यामिनी आगे कहती हैं - एक हीरोइन में सिर्फ देखना ही सब कुछ नहीं होता एक्टिंग भी आनी चाहिए, डायलॉग डिलीवरी आनी चाहिए... सब चीजें बहुत मायने रखती हैं. वो वाली हिरोइनें बहुत कम हैं. जिनमें उन्होंने आम्रपाली , अक्षरा सिंह और मधु शर्मा का नाम बताया. इनके अलावा उन्होंने बाकी सबको कहा कि वो तो ऐसे ही बढ़ गईं बस.
Published at : 04 Apr 2023 01:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion