Sambhavna Seth Struggle: बॉलीवुड में खूब खाए धक्के, फिर एक भोजपुरी गाने ने बना दिया सुपरस्टार, ऐसी है संभावना सेठ के स्ट्रगल की कहानी
संभावना सेठ दिल्ली की रहने वाली हैं. जिनको एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए घरवालों की काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था. लेकिन एक्ट्रेस के पापा ने इस बात में उनको सपोर्ट किया. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद जोश टॉक के शो पर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंभावना ने बताया कि, जब मुंबई आई तो काफी स्ट्रगल के बाद मुझे कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा था तो मैं वापस दिल्ली लौट आई और फिर एक साल में दिल्ली में रही. लेकिन फिर धीरे-धीरे संभावना को लगने लगा कि वो ऐसे नहीं बैठ सकती और उन्हें अपना करियर इसी चीज में बनाना है. इसलिए वो एक साल बाद फिर मुंबई आई और काम ढूंढना शुरू किया.
काफी मेहनत के बाद संभावना को फिल्म कुछ फिल्मों में आइटम नंबर मिलने शुरू हुए लेकिन किसी भी गाने से संभावना को फेम नहीं मिला लेकिन उनके डांस की हर बार तारीफ हुई. यही वजह थी कि उन्हें ‘वध’, ‘काफिला’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में आइटम नंबर करने का मौका मिला. बावजूद इसके संभावना का करियर बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाया.
फिर एक दिन संभावना को ‘जॉनी लीवर शोज’ के लिए कॉल आया और एक्ट्रेस पांच हजार रुपए की फीस के साथ उस शो से जुड़ गई. इस शो ने संभावना के कॉन्फिडेंस को बढ़ाया और फिर इसी शो के जरिए संभावना को ’36 चाइना टाउन’ में काम करने का मौका मिला.
लेकिन ये फिल्म भी एक्ट्रेस की किस्मत नहीं खोल पाई और उन्हें बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद एक्ट्रेस को एक भोजपुरी गाने का ऑफर आया. जिसे पहले उन्होंने ठुकरा दिया. लेकिन ठीक-ठाक पैसे मिलने की वजह से संभावना ने वो गाना कर लिया.
फिर एक दिन जब एक्ट्रेस ऑटो से सफर कर रही थी तो उसमें वो ही गाना चल रहा था. तब उन्हें पता चला कि उनका वो गाना सुपरहिट हो गया है. इसके बाद संभावना के पास एक के बाद एक गानों के ऑफर आने लगे और उन्हें भोजपुरी की हेलेन कहा जाने लगा.
बता दें कि इन दिनों संभावाना बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री से दूर यूट्यूब पर व्लॉगिंग करती हैं. जहां वो अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस को देती हैं और वो भी संभावना पर खूब प्यार लुटाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -