पिता मील में करते थे काम, कभी गाना गाकर किया गुजारा, आज करोड़ों की मालकिन है ये भोजपुरी सिंगर
भोजपुरी सिनेमा की इस सिंगर का नाम है शिल्पी राज. उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली शिल्पी राज के लिए मुंबई तक का सफर आसान नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पी राज ने बहुत ही छोटी उम्र में गाने की शुरुआत कर दी थी. महज 15 साल की उम्र से ही वह गाना गाने लगीं थीं. सिंगर ने काफी गरीबी के दिन देखे हैं.
शिल्पी राज के पिता मील में नौकरी करते थे और मां नर्सरी में काम करके घर चलाती थीं. सिंगर को बचपन से ही गाने का शौक था.
शिल्पी राज स्कूल फंक्शन और स्टेज शो में भी गाना गाती थीं. उनकी आवाज इतनी अच्छी थी कि लोग बचपन से ही आवाज को पसंद करने लगे थे. शिल्पी राज को भोजपुरी की नेहा कक्कड़ कहा जाता है.
छोटी ही उम्र में शिल्पी राज का गाना भुकुर भुकुर रिलीज हुआ था, जो कि बहुत पॉपुलर हुआ था. इस गाने को शिल्पी ने साल 2017 में गाया था.
इसके बाद तो वह नहीं रुकीं और उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. अब तक करीब 150 से ज्यादा गाने गाने वाली शिल्पी राज के गानों के व्यूज मिलियन्स में होते हैं.
शिल्पी राज लग्जरी लाइफस्टाइल की शौकीन हैं. वह अपने गानों की शूटिंग विदेशों में जाकर भी करती हैं.
नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ तीन से चार करोड़ के आसपास है. शिल्पी राज अपने हर गाने के लिए 30 हजार से 40 हजार तक चार्ज करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -