Bhojpuri News: बीवी को अपना लकीचार्म बताते हैं Khesari Lal Yadav, चंदा के जिंदगी में आते ही बदल गई किस्मत
भोजपुरी जगत में खेसारी लाल यादव के नाम का डंका बजता नजर आता है खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप जानते हैं कि खेसारी लाल यादव अपनी ताकत किसे मानते हैं अगर नहीं तो आप यह तस्वीर देख लीजिए.
जी हां, खेसारी लाल यादव का परिवार और आप सबका प्यार खेसारी लाल यादव की ताकत है. खेसारी ने एक दफा कहा था कि- मेरी असली शक्ति आपका प्यार है, और मैं हमेशा अपने परिवार के लिए मेहनत जारी रखूंगा...
चंदा देवी से शादी के बाद खेसारी लाल यादव की किस्मत चमक गई है. खेसारी लाल यादव अपनी बीवी चंदा को अपना लकी चार्म बताते हैं.
तो वहीं खेसारी लाल यादव अपनी बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीरें कर लिखते हैं कि, मेरी बेटी... मेरा वजूद, मेरी बेटी... मेरा अस्तित्व, मेरी बेटी... मेरी हंसी और मेरी खुशी है..
अगर आपने खेसारी लाल यादव को बिग बॉस में देखा है तो आप यह बात अच्छे से जानते होंगे कि खेसारी अपनी बीवी चंदा से कितना प्यार करते हैं.
बिग बॉस के घर में खेसारी लड़कियों से शरमाते दिखते थे. बीवी के खौफ में वह किसी और लड़की की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -