Pawan Singh Family: घर के लाडले और सबसे शैतान थे पवन सिंह, जानिए कैसा था मां और भाई -बहन संग उनका रिश्ता
पवन सिंह चार भाई-बहनों में सबसे छोटे और सबसे लाडले रहे हैं इस वजह से वह काफी शैतान भी हुआ करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपवन सिंह सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करते हैं. एक्टर यूं तो आज भोजपुरी सिनेमा के बड़े नाम बन चुके हैं लेकिन आज भी वह किसी गलती पर मां की पिटाई खा जाते हैं.
पिता रामाशंकर सिंह के निधन के बाद पवन सिंह अपनी मां के लिए सहारा बने खड़े रहे उनकी मां का नाम प्रतिमा सिंह है. पवन सिंह आज भी अपनी मां के लिए खाली वक्त पर खाना बनाते हैं.
पवन सिंह की बड़ी का नाम माला सिंह है साथ ही उनके दो बड़े भाई हैं. जिनके साथ वह दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं.
प्रोफेशनल लाइफ से और परिवार की ओर से पवन सिंह को खूब प्यार मिला है लेकिन एक्टर लव लाइफ के मामले में थोड़ा अनलकी रहे हैं.
पवन सिंह की पहली पत्नी ने जहां शादी के 1 साल बाद ही आत्महत्या कर ली थी. तो वही अक्षरा सिंह के साथ उनकी लव स्टोरी ज्यादा टिकी नहीं.दूसरी पत्नी के साथ भी एक्टर ने रिश्ते में ठोकरें खाई.
आज पवन सिंह प्यार के पचड़े में से खुदको निकालकर सिंगल लाइफ इंजॉय कर रहे हैं और एक से एक सुपरहिट गाने और फिल्में रिलीज कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -