Bhojpuri Stars Education: कोई ग्रेजुएट तो कोई दसवीं फेल, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं आपके पसंदीदा भोजपुरी कलाकार
भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में अदाकारी का लोहा मनवाने वाले रवि किशन 12th पास हैं. वो इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के साथ राजनीति की दुनिया में खूब धाक जमाई हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजपुरी सिनेमा से दूरी बनाते हुए मोनालिसा ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. पढ़ाई के मामले में भी मोनालिसा हमेशा टॉप पर रही हैं. मोनालिसा ने संस्कृत से ग्रेजुएशन की है.
भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से सिर्फ दसवीं तक अपनी पढ़ाई कर पाए हैं. परिवार की जिम्मेदारी संभालने के चलते उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.
भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने बड़बोले अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली रानी चटर्जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई तुंगरेश्वर एकेडमी से की है. तो वहीं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से की है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में पावरस्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने बचपन से ही केवल गाने में रुचि दिखाई है. पढ़ाई के मामले में पवन सिंह एवरेज स्टूडेंट की तरह रहे हैं. पवन सिंह ने केवल 10वीं तक पढ़ाई की है.
अक्षरा सिंह फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती हैं. ऐसे में उन्होंने रवि किशन के कहने पर अपनी ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी.
दिनेश लाल यादव जो भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ के नाम से मशहूर है, उन्होंने कोलकाता से अपनी बीकॉम कंप्लीट की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -