Ravi Kishan से Monalisa तक, भोजपुरी में इन सितारों ने की कमर तोड़ मेहनत, बॉलीवुड ने किया खुले दिल से स्वागत
शुरुआत करते हैं भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर डीवा से . आपने आज तक यूट्यूब पर मोनालिसा के कई सुपरहिट गाने और फिल्में देखी होंगी. ऐसे में जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करनी चाही, तो बॉलीवुड ने भी उनका खुले दिल से स्वागत किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजपुरी सिनेमा में 8 साल काम करने के बाद मोनालिसा ने साल 2005 में अजय देवगन, सुनील शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म ब्लैकमेल में काम किया था.
रवि किशन को भोजपुरी का पहला सुपरस्टार बताया जाता है और यह बात तो उनके कंपीटीटर मनोज तिवारी ने खुद कही थी. रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा के बाद केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का डंका बजाया है.
रवि किशन ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में तहलका मचा डाला था.
मनोज तिवारी नामी अभिनेता तो हैं ही साथ ही उनके गीत उनकी पहचान है. मनोज तिवारी ने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया में भी अपनी धाक जमाई है.
मनोज तिवारी ने देशद्रोही, हेलो डार्लिंग, लखनऊ सेंट्रल और एक जख्म जैसी फिल्मों में काम किया है.
विनय आर आनंद को भोजपुरी सिनेमा में आने के बाद बॉलीवुड में काम तो मिला लेकिन वह बाकी सितारों के मुकाबले इतने पॉपुलर नहीं हो पाए. उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया' में अहम भूमिका निभाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -