Bhojpuri Stars: पहचान छिपाकर कामयाब हुए ये पांच भोजपुरी सितारे, आपको भी हैरान कर देगी यह हकीकत
भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी अब तक 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आलम यह है कि उन्हें क्वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा भी कहा जाता है. दरअसल, रानी ने 2004 में डेब्यू फिल्म के बाद अपना स्क्रीन नाम बदल लिया था. रानी का असली नाम साहिबा शेख है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जाता है कि रानी चटर्जी की पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ 2004 के दौरान रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग एक मंदिर में हुई थी, जिसमें सीन की मांग की वजह से उन्हें रोजाना माथा टेकना होता था. एक बार शूटिंग के दौरान वहां कई लोग आ गए. उन्होंने एक्ट्रेस से नाम पूछा तो वह नर्वस हो गईं और अपना नाम रानी चटर्जी बता दिया. बस वह इसी नाम से मशहूर हो गईं.
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सितारों की बात करें तो खेसारी लाल का नाम जरूर लिया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि खेसारी लाल का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है, लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. बस वह इसी नाम से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.
राजनीति में अपनी पहचान बना चुके रवि किशन भी बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल कर चुके हैं. हालांकि, सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले रवि किशन ने भी अपना नाम बदल लिया था. दरअसल, उनका असली नाम रविंद्रनाथ शुक्ला है.
नाम बदलने वालों की लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार मोनालिसा भी शामिल हैं. उनका असली नाम अंतरा विश्वास है, लेकिन स्क्रीन के लिए उन्होंने मोनालिसा नाम रखा और मशहूर हो गईं. बता दें कि सोशल मीडिया पर मोनालिसा के लाखों फैंस हैं, जो लेटेस्ट तस्वीरों का इंतजार करते रहते हैं.
भोजपुरी सिनेमा की एक्शन फिल्मों की बात करें तो निरहुआ को उनका बादशाह माना जाता है. नाम बदलने के मामले में निरहुआ भी किसी से पीछे नहीं रहे. निरहुआ का असली नाम दिनेश लाल यादव है, लेकिन ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -