पिता थे गार्ड...खुद गाय-भैंस चरा कर गुजारा बचपन, आज एक फिल्म के लिए लाखों रुपये चार्ज करता है ये भोजपुरी सुपरस्टार
ये भोजपुरी स्टार कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हैं. खेसाली लाल भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर में से एक हैं. वो अपने स्टाइल और अपनी एक्टिंग के चलते लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप जानते हैं कि खेसारी लाल यादव बचपन में बेहद गरीब थे. उनके पिता दिन में खेती करते थे और रात को गार्ड की नौकरी. खेसारी भी बचपन में गाय-भैंसो को चराया करते थे.
लेकिन खेसारी लाल के अंदर बचपन से एक अलग चार्म था. वो बोलने में काफी फॉरवर्ड थे. यही वजह थी की गांव वाले उन्हें खेसरिया बुलाते थे.
दरअसल, उनका असली नाम खेसारी नहीं बल्कि शत्रुघ्न कुमार यादव था. लेकिन बोलने के अंदाज की वजह से उन्हें खेसारी कहा जाता था.बता दें कि, बिहार में खेसारी एक दाल का नाम है. जिसे पानी की ज्यादा जरुरत नहीं होती और इसे आसानी से उगाया जा सकता है. गांव वालों को खेसारी की पर्सनेलिटी कुछ ऐसी ही लगती थी.
खेसारी ने अपनी पहचान भी इसी नाम से बनाई. उन्होंने 1996 में थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की. धीरे-धीरे वो फिल्मों की तरफ रुख करने लगे.
एक्टर ने साल 2012 में आई फिल्म साजन चले ससुराल से अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. खेसारी की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए और वो एक सुपरस्टार बन गए.
भोजपुरी के अलावा एक्टर ने हिंदी फिल्म में भी काम किया है. वो पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म 'ग्लोबल बाबा' में नजर आए थे. इसके अलावा वो बिग बॉस 12 का भी हिस्सा बने.
खेसारी ने साल 2006 में चंदा देवी से शादी की थी. इस वक्त उनके दो बच्चें हैं. खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री के वो स्टार हैं जो एक फिल्म के लिए 45 लाख रुपये चार्ज करते हैं. एक्टर की नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है.
दरअसल, उनका असली नाम खेसारी नहीं बल्कि शत्रुघ्न कुमार यादव था. लेकिन बोलने के अंदाज की वजह से उन्हें खेसारी कहा जाता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -