जिम में एक्सरसाइज छोड़ Neha Malik देने लगीं ऐसे-ऐसे पोज, देखकर छूटने लगेंगे पसीने
नेहा मलिक (Neha Malik) भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं और सोशल मीडिया की न्यू सेंसेशन भी. कारण बताने की जरूरत नहीं. फोटोज ही काफी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा मलिक ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में जिम की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह कैमरे के सामने एक्सरसाइज कम, पोज देतीं ज्यादा नजर आ रही हैं.
अफकोर्स नेहा पहले जिम में हार्ड वर्क कर चुकी होंगी, उसके बाद एक से बढ़कर एक किलर पोज में फोटोज क्लिक कराई होंगी.
नेहा की टोंड बॉडी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह जिम में कितना पसीना बहाती होंगी. जिम आउटफिट में भी वह गजब की ग्लैमरस लग रही हैं.
नेहा जिम में पसीना बहाती हैं और उनकी फोटोज देख सोशल मीडिया यूजर्स के पसीने छूट जाते हैं.
वैसे आपको बता दें कि नेहा ने ये जो जिम की फोटोज शेयर की हैं, वो पुरानी हैं. मगर नेहा को इन्हें देख मोटिवेशन मिलता है.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर जिम की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ''Hello September 💗 New Month, New Hope, New Beginnings 🙌💗''
नेहा कई भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं. अपने बोल्ड इमेज को लेकर ज्यादा जानी जाती हैं.भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ नेहा (Neha Malik) का सॉन्ग वीडियो ‘तेरे मेरे दरमियां’ काफी पॉपुलर हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -