भोजपुरी सिनेमा में कैसे शुरू हुआ अश्लील गानों का चलन? दिनेश लाल यादव ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दिनेश लाल यादव हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के भी कई बड़े राज खोले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जब निरहुआ से भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता फैलाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, ये सब इस सिनेमा के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है.
निरहुआ ने कहा कि मैं आपके शो से ये साफ करना चाहता हूं कि भोजपुरी सिनेमा को बिना वजह के ही बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
दिनेश लाल यादव ने आगे बेबाकी से अपनी बात रखी और कहा कि हमारी इंडस्ट्री ने अश्लीलता कहीं और से नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों से ही सीखी है. वहां के गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ से लेकर ‘सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे’ के बारे में कोई कुछ क्यों नहीं बोलता.
एक्टर ने इसके अलावा ये भी कहा कि, यहां गाने हैं ‘सुबह से लेकर शाम तक, रात से लेकर सुबह तक’ तो ये क्या है. इनमें क्या दिखाया जा रहा है.
बता दें कि दिनेश लाल यादव ने अपना एक्टिंग करियर साल 2006 में आई फिल्म 'चलत मुसाफिर मोह लियो रे' से शुरू किया था. फिर उन्हें असली पहचान ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से मिला.
इस फिल्म के जरिए दिनेश लाल यादव का नाम फैंस ने निरहुआ ही रख दिया. फिल्म में उनकी जोड़ी आम्रपाली दुबे संग देखने को मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -