Bhojpuri Actress Diwali Look: मोनालिसा से लेकर रानी चटर्जी तक, इस दिवाली ट्राई करें इन Bhojpuri एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक
अगर आप हैवी कपड़ों में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो रानी चैटर्जी का ये लुक ट्राई कर सकते हैं. येलो व्हाइट कलर की इस शिफौन साड़ी में उनका ये सिंपल लुक बेहद एलिगेंट लग रहा है. ट्रेडिशनल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप कोई दिवाली पार्टी में जाने की प्लॉनिंग कर कर रहे हैं, तो मोनालिसा ये लुक आपके लिए है. इस तरह की शिमर साड़ी पहन कर आप पार्टी में चार चांद लगा देंगी.
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप संभावना सेठ का ये लुक ट्राई कर सकते हैं. सिल्क साड़ी में आप बला की खूबसूरत लगेंगी.
ऑफिस में दिवाली पार्टी है, और कन्फ्यूजन में हैं कि क्या पहने? तो आप प्रियंका पंडित का यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं. सिंपल और एलिगेंट.
दिवाली पार्टी में कुछ हैवी पहनने का सोच रही हैं, तो अंजना सिंह का यह आउटफिट परफेक्ट है. वहीं मार्केट में बहुत ही आसानी से और बजट में मिल जाएगा.
दिवाली के लिए येलो कलर बेस्ट कलर ऑप्शंस में से एक है. आप निधि झा का ये एलिगेंट लुक ट्राई कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -