Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manoj Tiwari Struggle: सिर से बहता रहा खून, नहीं बिगड़ी थी मनोज तिवारी की धुन, मंदिर में बैठे चमकी थी एक्टर की किस्मत
मनोज तिवारी से जुड़ा यह किस्सा 1993-94 के बीच का है. इस दौरान मनोज तिवारी मंदिरों में जगराता करते हुए अपनी कला को दर्शकों तक पहुंचाते थे. ऐसे ही एक दिन मनोज तिवारी जगराते में परफॉर्मेंस दे रहे थे, एक्टर पहले से चोटिल थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने परफॉर्मेंस दी .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहावीर मंदिर में गाते हुए मनोज तिवारी भगवान की भक्ति में इतने लीन हो गए कि उन्हें सर पर लगी चोट का भी ख्याल नहीं रहा और गाना गाते हुए उनके सिर से खून बहने लगा. मनोज तिवारी भक्ति में इतने लीन थे कि उन्हें दर्द का एहसास ही नहीं हुआ.
मनोज तिवारी की परफॉर्मेंस देख रहे लोगों को काफी आश्चर्य हुआ और यह वही पल था जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से पलट गई थी.
मनोज तिवारी की परफॉर्मेंस देख रहे लोग उनसे इतने इंप्रेस हो गए थे कि हर कोई उन्हें पहचानने लगा था. इस परफॉर्मेंस के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. लोगों को उनकी लगन ऐसी भाई कि उनके सामने मायानगरी के सभी रास्ते खोल डाले.
मनोज तिवारी ने गायकी में हाथ आजमाया तो मायानगरी में आकर उन्हें एक्टिंग करने का भी मौका मिल गया. साल 2004 में मनोज तिवारी ने 'ससुरा बड़ा पईसवाला' से भोजपुरी जगत में डेब्यू किया था.
मनोज तिवारी की ये फिल्म मात्र 30 लाख के बजट में बनाई गई थी लेकिन फिल्म में 9 करोड़ का कारोबार इकट्ठा करते हुए दर्शकों को अपना कदरदान बना लिया था.
फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मनोज तिवारी भी रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हुए मनोज तिवारी ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखें है लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -