Actors In Female Role: पर्दे पर जब इन भोजपुरी सितारों ने निभाया लड़की का किरदार, थिएटर में खूब बजी सीटियां
भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मेगा स्टार रवि किशन फिल्म 'बुलेट राजा' में एक महिला का किरदार निभा चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसैफ अली खान और जिम्मी शेरगिल स्टारर इस फिल्म में रवि किशन महिला के गेटअप में जनमकर धमाल मचाया था. इस किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया था.
वहीं भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह भी खूबसूरत हसीना बनकर अपने फैंस के दिलों पर बिजली गिरा चुके हैं. एक नहीं बल्कि दो बार एक्टर ने ये चैलेंजिल रोल स्वीकारा था. जी हां, पवन सिंह 'रंग दे प्यार के रंग में' और 'ट्रक ड्राइवर 2' में महिला का किरदार निभाया था.
इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का भी नाम शामिल है. एक्टर ने फिल्म 'लवंडा डांस' में लड़की बनकर अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया था.
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने तो पर्दे पर लड़की बनकर तहलका मचा दिया था. निरहुआ अपनी फिल्म 'नाच बैजू नाच' में महिला का किरदार निभाया था
उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
प्रदीप पांडे भी पर्दे पर लड़की बनकर लोगों को अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. एक्टर ने भी 'दुलारा' फिल्म में महिला का किरदार निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -