Bhojpuri Stars Real Name: भोजपुरी की वो सितारे, जिन्होंने फेम पाते ही बदला नाम, क्या आप जानते हैं इनका असली नाम?
रवि किशन - भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता रवि किशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल रवि किशन का असली नाम रविंद्रनाथ शुक्ला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानी चटर्जी – रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं रानी का असली नाम साबिहा शेख हैं. लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.
चिंटू पांडेय - भोजपुरी के फेमस एक्टर चिंटू पांडेय भी अपना नाम बदल चुके है. उनका असली नाम प्रदीप पांडेय है.
मोनालिसा - अपने बोल्ड लुक से फैंस के होश उड़ाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी करियर बनाने से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम अंतरा बिस्वास हैं.
निरहुआ - भोजपुरी एक्टर और भाजपा नेता निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा की कई हिट फिल्मों में काम किया हैं. लेकिन उनका असली नाम निरहुआ नहीं दिनेश लाल यादव है.
खेसारी लाल यादव – भोजपुरी में अपनो गानों और फिल्मों से धमाल मचाने वाले खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. खेसारी ने भी फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -