Ravi Kishan का असली नाम क्या है? किस जाति के हैं भोजपुरी स्टार? एजुकेशन भी जानें
रवि किशन का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. जो सिर्फ हिंदी या भोजपुरी ही नहीं बल्कि मराठी, पंजाबी समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि रवि किशन ने सफलता का जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचने के लिए काफी पापड़ बेले हैं.
दरअसल रवि किशन पिता चाहते थे कि वो एक्टिंग ना करें, इसकी वजह से वो कई बार पिता से मार भी खा चुके थे. लेकिन रवि किशन के सिर पर एक्टिंग का भूत इस कदर सवार था कि वो 500 रुपए लेकर घर से मुंबई भाग आए.
यहां काफी वक्त तक उन्होंने संघर्ष देखा और फिर फिल्म ‘पितांबर’ से उनको. इसके बाद वो टीवी शो ‘हैलो इंस्पेक्टर’ में नजर आए. फिर रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा का रुख किया और पहली बार फिल्म ‘सईयां हमार’ में नजर आए.
इस फिल्म ने रवि किशन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. अपने अभी तक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के अलावा ‘ज़ख्मी दिल’, ‘हेरा फेरी’, ‘तेरे नाम’ और ‘लक’ जैसी हिंदी फिल्मों में भीकाम कर चुके हैं. बावजूद इसके आज भी कई लोग रवि का असली नाम नहीं जानते होंगे.
दरअसल रवि किशन का असली नाम रविंद्र किशन शुक्ला है और वो ब्राहम्ण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रवि ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है.
image 7आज रवि किशन एक्टिंग के साथ राजनीति का भी एक बड़ा नाम बन चुके हैं. वो गोरखपुर से लोकसभा के सांसद हैं.
बता दें कि रवि किशन कल यानि 17 जुलाई को अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी उनको एक दिन पहले ही बधाई दी. इसकी फोटो शेयर करते हुए रवि ने लिखा कि, आज यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक दिन पूर्व मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है. आपके प्रेरणा दायी शब्द से मन में नई ऊर्जा का संचार कराने वाले, स्नेहपूर्ण शुभकामना संदेश और आशीर्वाद के लिए आपका हृदय से आभार प्रकट करता हूं. आपको कोटि कोटि प्रणाम..!
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -