कभी मंदिर से चुराता था सिक्के, घर से भी भागा, बॉलीवुड में नहीं चली किस्मत लेकिन भोजपुरी का बना सुपरस्टार
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रवि किशन शुक्ला हैं. रवि किशन आज एक फेमस अभिनेता होने के साथ ही पॉलिटिशियन, फिल्म मेकर और टीवी पर्सनैलिटी हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि रजत शर्मा के शो आप की अदालत में रवि किशन ने एक बार खुलासा किया था कि वह हनुमान मंदिर से सिक्के चुराते थे. रवि के पिता की दूध डेयरी थी और वह वहां से पैसे भी चुराते थे.
इसी इंटरव्यू के दौरान रवि ने ये भी बताया था कि उनके पिता उन्हें बहुत मारते थे और एक दिन उनके पापा उनसे बहुत नाराज हो गए थे. रवि की मां ने उन्हें उनके पिता के गुस्से से बचाया और उन्हें 500 रुपये देकर मुंबई भाग जाने के लिए कहा था.
मां से मिले 500 रुपये लेकर रवि किशन मुंबई आ गए थे. वहीं जब रवि ने बॉलीवुड में शुरुआत की थी तो उन्हें गरीबों का मिथुन चक्रवर्ती कहा जाता था. हिंदी में कई फिल्में करने के बावजूद वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में असफल रहे. हालांकि सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में उनके रोल को लोगों ने खूब सराहा था.
रवि ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्मों में मुफ्त में भी काम किया है और वह मेकर्स से बस अपनी बाइक के पेट्रोल के लिए पैसे मांगते थे.
बॉलीवुड में काफी कोशिशों के बावजूद रवि किशन का करियर नहींं चला. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की और रूख कर लिया. फिर क्या था रवि किशन देखते ही देखते भोजपुरी के सुपरस्टार बन गए. उनकी तमाम भोजपुरी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं.
वहीं इस साल किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज में भी रवि किशन नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम के साथ स्क्रीन शेयर की थी. दिलचस्प बात ये है कि एक्टर की ये फिल्म 97वें अकादमी पुरस्कार या ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में सिलेक्ट की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -