Bhojpuri Stars In Politics: एक्टिंग के साथ राजनीति में भी भोजपुरी इंडस्ट्री के इन सितारों ने दिखाया पूरा दमखम, लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वहीं फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी अभिनेता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. साल 2019 में उन्होंने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा था और फिर से सांसद चुने गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी अब राजनीति की तरफ अपना रुख किया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ज्वाइन किया है.
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने भी राजनीति में अपना जलवा कायम रखा है. साल 2014 में कांग्रेस का चुनाव हारने के बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था और यहां उन्हें जीत हासिल हुई. 2019 में वह गोरखपुर से चुनाव जीत गए और अब सांसद का पद संभाल रहे हैं.
पिछले लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे निरहुआ ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई है. पहले तो वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए लेकिन फिर बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.
भोजपुरी एरक्ट राकेश मिश्रा भी अपनी किस्मत राजनीति में आजमा चुके हैं. राकेश जन अधिकार पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -