Bhojpuri Kissa: फिल्मों का यह खलनायक जब बना Aamrapali Dubey का 'मंगेतर', संजय पांडे से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनिए
संजय पांडे भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता है. इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से एक बढ़कर फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आज हम बात करेंगे उस फिल्म की जिसमें संजय पांडे खलनायक नहीं बल्कि आम्रपाली दुबे के मंगेतर बने नजर आए थे. संजय पांडे ने एक दफा अपने दर्शकों के साथ ये किस्सा साझा किया था.
यह मजेदार किस्सा है फिल्म 'आशिक आवारा' का... दरअसल इस फिल्म में संजय पांडे को विलेन का किरदार निभाना था. लेकिन सेट पर हालात कुछ ऐसे बन गए कि एक्टर को फिल्म की हीरोइन आम्रपाली दुबे का मंगेतर बना दिया गया.
आशिक आवारा की कहानी कुछ ऐसी थी की फिल्म में दो विलन थे , यह दोनों विलन भाई थे. ऐसे में बड़े भाई का किरदार संजय पांडे निभा रहे थे। तो वहीं छोटे भाई के किरदार की आम्रपाली संग पहली शादी होनी थी.
बड़े भाई और पहले विलेन के किरदार के लिए मेकर्स को संजय पांडे पसंद आ गए थे, लेकिन जब दूसरे भाई के किरदार के लिए डायरेक्टर्स को कोई भी एक्टर पसंद नहीं आया तो उन्होंने एक नजर संजय पांडे की ओर निहारी और उन्हें आम्रपाली दुबे का मंगेतर बना डाला.
फिल्म से जुड़ा संजय पांडे का यह किस्सा आज भी आईकॉनिक किस्सों में से एक है. फिल्मों में जिस चेहरे को आज तक दर्शकों ने विलेन के किरदार में देखा था ऐसे में वह विलेन जब आम्रपाली को दुल्हन बना ले जाए तो नजारा तो शानदार होगा ही.
संजय पांडे ने फिल्म की यादों को ताजा करते हुए सेट से कई तस्वीरें साझा की थी. और फैंस को ये मजेदार किस्सा सुनाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -