कोई राजनीति में हुआ शामिल, किसी ने धर्म के लिए छोड़ा शोबिज... इंडस्ट्री से दूर ये काम कर रहीं भोजपुरी हसीनाएं
श्वेता तिवारी को टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की से घर-घर पहचान मिली. लेकिन एक दौर में वे उनका शुमार भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में भी होता रहा है. उन्होंने मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. वे 'कब अइबू अंगनवा हमार', 'हमार सैया हिंदुस्तानी' और 'ए भौजी के सिस्टर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोनालिसा ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह से लेकर दिनेश लाल यादव निरहुआ तक के साथ काम किया है. 'दरार', 'जिद्दी आशिक', 'प्यार के रंग', 'सईया के साथ मड़ईया' में जैसी कई फिल्मों में काम किया और भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. हालांकि बाद में वे भोजपुरी इंडस्ट्री से दूर हो गईं और टीवी की दुनिया में एंट्री ले ली. मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल सीरियल श्मशान चंपा में दिखाई दे रही हैं.
पाखी हेगड़े ने भी भोजपुरी के कई टॉप एक्टर्स के साथ काम किया. लेकिन कई हिट फिल्में देने और काफी पॉपुलर होने के बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब वे खुद का एक एनजीओ चलाती हैं जो वीमेन एम्पावरमेंट के लिए काम करता है.
एक दौर ऐसा था जब भोजपुरी की हर दूसरी फिल्म में संभावना सेठ का एक आइटम नंबर हुआ करता था. संभावना के लटकों-झटकों के आगे दर्शक दीवाने हो जाते थे. लेकिन अब संभावना ने भोजपुरी इंडस्ट्री से खुद को काफी हद तक दूर कर लिया है. अब वे यूट्यूब पर व्लॉगिंग करती हैं और उनके चैनल पर करीब 4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
संभावना सेठ के बाद अगर कोई आइटम क्वीन के नाम से पॉपुलर हुईं तो वो सीमा सिंह ही थीं. सीमा सिंह ने भोजपुरी फिल्मों में एक से बढ़कर एक आइटम नंबर दिए. हालांकि बाद में उन्होंने राजनीति का दामन थाम लिया. सीमा सिंह अब युवा लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्य हैं.
छवि पांडे ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी. बाद में एक्ट्रेस ने टीवी की तरफ रुख कर लिया और कई सीरियल्स में नजर आईं. छवि स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' का भी हिस्सा रहीं.
सहर अफशां ने 2020 में खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' से डेब्यू किया था. इसके अलावा वे पवन सिंह के साथ एक्शन-ड्रामा फिल्म 'घातक' में भी नजर आईं. लेकिन दो साल के एक्टिंग करियर के बाद ही सहर ने अपने धर्म के लिए शोबिज को अलविदा कह दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -