एक्सप्लोरर
दोस्त की पार्टी में इस मूड में दिखीं भूमि पेडनेकर, जहान्वी-न्यासा की ग्लैमरस फोटोज़ भी आउट

भूमि पेडनेकर
1/5

भूमि पेडनकर ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था तब से लेकर अब में एक्ट्रेस के लुक में ज़मीन आसमान जैसा बदलाव आ गया है. भूमि अब काफी हॉट और स्टाइलिश लगती हैं. एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो दोस्ती के साथ पार्टी में मस्ती के मूड में दिख रही हैं.
2/5

एक्ट्रेस के दोस्त Orhan Awatramani ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन थ्रोबेक फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें भूमि के अलावा अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी नज़र आ रही हैं. न्यासा व्हाइट ड्रैस में न्यासा काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
3/5

Orhan Awatramani जहान्वी कपूर के भी अच्छे दोस्त हैं. अगर आप Orhan Awatramani का इंस्टाग्राम जहान्वी के साथ ढेर सारी फोटोज़ हैं.
4/5

इस फोटो में न्यासा देवगन और Orhan Awatramani मस्ती में मूड में नज़र आ रहे हैं.
5/5

Orhan Awatramani के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में मल्टी कलर के आउटफिट में जहान्वी कपूर काफी हॉट लग रही हैं तो वहीं न्यासा भी व्हाइट ड्रेस में काफी गलैमरस लग रही हैं.
Published at : 28 Apr 2022 11:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion