एक्सप्लोरर
स्टाइल में किसी हीरोईन से कम नहीं है Bhumi Pednekar की जुड़वा बहन, लेकिन फिल्में छोड़ इस फील्ड में बनाया है करियर

1/7

समीक्षा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्मैलरस, स्टाइलिश तस्वीरें शेयर भी करती रहती हैं. बहन भूमि के साथ भी उनकी बॉन्डिंग गज़ब की है. कई फिल्मी इवेंट पर भी दोनों को साथ देखा गया है. (Source - instagram)
2/7

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भूमि की एक जुडवा बहन भी हैं जिनका नाम है समीक्षा पेडनेकर(Samiksha Pednekar). वो भी काफी हद तक भूमि जैसी दिखती हैं. सिर्फ सूरत से ही नहीं बल्कि स्टाइल में भी वो अपनी हीरोईन बहन को टक्कर देती नज़र आती हैं. (Source - instagram)
3/7

तस्वीरें देख लगता है तो है कि समीक्षा में एक्ट्रेस बनने की हर क्वालिटी मौजूद है लेकिन खुद समीक्षा बॉलीवुड में कदम रखेंगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. खैर, सोशल मीडिया यूज़र इनके स्टाइल के पहले ही दीवाने बन चुके हैं. (Source - instagram)
4/7

इसके अलावा सोशल मीडिया पर दोनों बहनों की तस्वीरें भी खूब वायरल होती रहती हैं. दोनों जुड़वा हैं इसीलिए कई बार दोनों को पहचानना मुश्किल हो जाता है. (Source - instagram)
5/7

लेकिन ज़रा ठहरिए जनाब क्योंकि ट्विस्ट यहीं पर है. समीक्षा न तो हीरोईन हैं औ न ही बनने का कोई इरादा रखती हैं. बल्कि वो पेशे से एक Lawyer हैं. और अपने काम को लेकर खूब डेडिकेटेड हैं. क्यों हो गए न जानकर हैरान. (Source - instagram)
6/7

उनका लुक, उनका स्टाइल, उनकी अदाएं इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती हैं. जिन्हें देख हर कोई सोचता होगा कि शायद समीक्षा भी बहन की राह पर चलकर एक्ट्रेस बनने की तैयारियों में हैं. (Source - instagram)
7/7

भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) को तो आप सब जानते ही हैं. दम लगा के हईशा से लेकर दुर्गामती तक उन्होंने अपनी कई शेड्स दर्शकों को दिखाई हैं और हर बार उनका अलग अंदाज़ लोगों को खूब भाया भी है.(Source - instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
