एक्सप्लोरर
Finalist Contestants: फाइनल में पहुंचे 6 खिलाड़ियों ने जानें कैसा खेला ये खेल? किसके हाथों में ट्रॉफी देखना चाहते हैं आप
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/356c62875b8e3ea9f8e17d65991a0cec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटो - सोशल मीडिया
1/8
![शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) – एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने इस खेल को शानदार अंदाज में खेला. शमिता इससे पहले ओटीटी सीजन में भी दिखी थीं और फाइनल तक पहुंची थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/4b0e7ebcd4ab0667fcfb2b4ad32c7a7307809.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) – एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने इस खेल को शानदार अंदाज में खेला. शमिता इससे पहले ओटीटी सीजन में भी दिखी थीं और फाइनल तक पहुंची थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8
![शमिता शेट्टी ने बिग बॉस के घर में अपनी बिंदास साइड दिखाई. बिना डर, झिझके और अपनी इमेज की परवाह किए शमिता ने इस खेल को खेल की तरह खेला. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/85c4ba71cdaa584ced51dafcdb328f3380e2e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमिता शेट्टी ने बिग बॉस के घर में अपनी बिंदास साइड दिखाई. बिना डर, झिझके और अपनी इमेज की परवाह किए शमिता ने इस खेल को खेल की तरह खेला. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/8
![प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) – प्रतीक सेहजपाल के बारे में हम क्या कहें. बिग बॉस ओटीटी में जो प्रतीक दिखे. बिग बॉस 15 में वो सलमान खान की डांट सुनकर पूरी तरह से बदल गए. सलमान खान की डांट को उन्होंने गांठ बांध लिया और फिर प्रतीक ने इस खेल को समझदारी से खेला. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/4c595999d6787fcba75ab269a8d0fa06116a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) – प्रतीक सेहजपाल के बारे में हम क्या कहें. बिग बॉस ओटीटी में जो प्रतीक दिखे. बिग बॉस 15 में वो सलमान खान की डांट सुनकर पूरी तरह से बदल गए. सलमान खान की डांट को उन्होंने गांठ बांध लिया और फिर प्रतीक ने इस खेल को समझदारी से खेला. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/8
![निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) – निशांत भट्ट न पूरे सीजन के दौरान जिस भी मुद्दे को लेकर जरूरी था उसे उठाया. उन्होंने दोस्ती से ऊपर जाकर घर को पहले तरजीह दी. और इनकी यही बात फैंस को काफी पसंद आई है. और इसी वजह से ये फाइनल में हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/45354fce621e87717d83532466bf51ebebbaa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) – निशांत भट्ट न पूरे सीजन के दौरान जिस भी मुद्दे को लेकर जरूरी था उसे उठाया. उन्होंने दोस्ती से ऊपर जाकर घर को पहले तरजीह दी. और इनकी यही बात फैंस को काफी पसंद आई है. और इसी वजह से ये फाइनल में हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/8
![रश्मि देसाई (Rashami Desai) – रश्मि देसाई की शो में एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर हुई थी. और उन्होंने खेल को इतने शानदार तरीके से खेला कि वो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/f9f216d805d716e10e5fd0e2170cc96684605.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि देसाई (Rashami Desai) – रश्मि देसाई की शो में एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर हुई थी. और उन्होंने खेल को इतने शानदार तरीके से खेला कि वो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/8
![करण कुंद्रा (Karan Kundrra) – शुरुआत में करण कुंद्रा का खेल समझ से बाहर दिखा. वो चुप रहकर गुट में फंसते दिख रहे थे. लेकिन कुछ हफ्तों के बाद करण कुंद्रा ने खेलना शुरु किया और फॉर्म में लौट आए. बचते बचाते करण फाइनल तक जा पहुंचे. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/a4299cc3f2844dc131c39b48f689bd57598b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) – शुरुआत में करण कुंद्रा का खेल समझ से बाहर दिखा. वो चुप रहकर गुट में फंसते दिख रहे थे. लेकिन कुछ हफ्तों के बाद करण कुंद्रा ने खेलना शुरु किया और फॉर्म में लौट आए. बचते बचाते करण फाइनल तक जा पहुंचे. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/8
![तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) – घर के भीतर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के प्यार के चर्चे खूब हुए लेकिन इनके रिश्ते की खास बात ये थी कि खेल के लिए ये दोनों अक्सर एक दूसरे के अपोजिट ही खड़े दिखे. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/fec7e6f99dfeec97ce95e64c73ab6d28d6523.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) – घर के भीतर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के प्यार के चर्चे खूब हुए लेकिन इनके रिश्ते की खास बात ये थी कि खेल के लिए ये दोनों अक्सर एक दूसरे के अपोजिट ही खड़े दिखे. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/8
![लेकिन अलग - अलग चलते हुए भी तेजस्वी और करण फाइनल में पहुंच गए हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि इन 6 कंटेस्टेंट में से कौन अपने खेल से फैंस को इम्प्रेस कर पाया और कौन होगा इस सीजन का विनर. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/fad817bc8e1164ecbca1e7638470e4f3add3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन अलग - अलग चलते हुए भी तेजस्वी और करण फाइनल में पहुंच गए हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि इन 6 कंटेस्टेंट में से कौन अपने खेल से फैंस को इम्प्रेस कर पाया और कौन होगा इस सीजन का विनर. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 27 Jan 2022 10:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)