Tejasswi Prakash Naagin 6: बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ने शुरू की नागिन 6 की शूटिंग, सेट पर इस अंदाज में आईं नजर
नागिन 6 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और तेजस्वी प्रकाश इस शो में लीड रोल निभा रही हैं यानि वो होंगी सीजन 6 की नागिन.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलिहाजा मंगलवार को तेजस्वी प्रकाश को एकता कपूर के हिट शो नागिन 6 के सेट पर स्पॉट किया गया. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
यहां तेजस्वी प्रकाश पूरी तरह से इंडियन लुक में नजर आईं. पीले रंग का सूट, हाथो में पीली चूड़ियां, कानों में झुमके और बंधे हुए बाल.
तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरत तस्वीरें पैपराजी ने कैमरों में कैद कीं. इस लुक में तेजस्वी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
2 दिन पहले ही तेजस्वी ने बिग बॉस 15 सीजन को जीता है. और शो में रहते हुए ही उन्हें नागिन सीरियल ऑफर किया गया और उनकी लॉटरी ही लग गई.
नागिन टीवी की हिट सीरीज है जिसका ये छठा सीजन है. पहले भी कई एक्ट्रेस इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं. और इस बार ये मौका तेजस्वी प्रकाश को मिला है.
बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर ही तेजस्वी के नाम का ऐलान किया गया था. वहीं अब घर से बाहर आते ही तेजस्वी शूटिंग में बिजी हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -