एक्सप्लोरर
Tanisha Mukherjee से लेकर Gauahar Khan तक, Bigg Boss के घर से निकलते ही इन सेलेब्स ने कर लिया था अपने पार्टनर से ब्रेकअप
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24015633/5af796ed-108f-4113-8ae2-e4a6eaa9d0a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![बिग बॉस 14 का खिताब इस बार रुबीना दिलैक ने जीता है. बिग बॉस अक्सर अपने यूनीक कांसेप्ट, लड़ाई-झगड़ों के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली प्यार-मोहब्बत के लिए भी जाना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम बिग बॉस की कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका प्यार बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही हवा हो गया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24015450/5af796ed-108f-4113-8ae2-e4a6eaa9d0a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 14 का खिताब इस बार रुबीना दिलैक ने जीता है. बिग बॉस अक्सर अपने यूनीक कांसेप्ट, लड़ाई-झगड़ों के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली प्यार-मोहब्बत के लिए भी जाना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम बिग बॉस की कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका प्यार बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही हवा हो गया था.
2/6
![गौहर खान-कुशाल टंडन: बिग बॉस के ही सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन की नजदीकियां एक दूसरे से काफी बढ़ गईं थीं. शो ख़त्म होने के बाद भी दोनों को कई मौकों पर साथ-साथ देखा भी गया था. हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. आपको बता दें कि गौहर ने स्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से शादी कर ली है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24015420/63fde8d1-3216-4a2e-801e-3cf1c2671bc3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौहर खान-कुशाल टंडन: बिग बॉस के ही सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन की नजदीकियां एक दूसरे से काफी बढ़ गईं थीं. शो ख़त्म होने के बाद भी दोनों को कई मौकों पर साथ-साथ देखा भी गया था. हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. आपको बता दें कि गौहर ने स्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से शादी कर ली है.
3/6
![तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली: बिग बॉस के सीजन 7 में अरमान कोहली और काजोल की छोटी बहन तनिषा का रोमांस भी खूब सुर्ख़ियों में रहा था. ख़बरों की मानें तो तनिषा के घर वाले अरमान और तनिषा के रिश्ते के सख्त खिलाफ थे जिसके बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24015403/69b6d859-3ad3-4a21-ad3d-cb5bd8d67238.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली: बिग बॉस के सीजन 7 में अरमान कोहली और काजोल की छोटी बहन तनिषा का रोमांस भी खूब सुर्ख़ियों में रहा था. ख़बरों की मानें तो तनिषा के घर वाले अरमान और तनिषा के रिश्ते के सख्त खिलाफ थे जिसके बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे.
4/6
![पायल रोहतगी और राहुल महाजन: बिग बॉस के सीजन 2 में पायल और राहुल की बॉन्डिंग देखते ही बनती थी. दोनों को पूल में साथ-साथ रोमांस करते भी देखा गया था. उम्मीद की जा रही थी कि इनका रोमांस शो ख़त्म होने के बाद परवान चढ़ेगा.हालांकि, बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही पायल ने राहुल का साथ छोड़ दिया था. पायल का कहना था कि राहुल का बिहेवियर बचकाना था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24015348/f9540af8-931c-49b5-84a6-522ab0a15da6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पायल रोहतगी और राहुल महाजन: बिग बॉस के सीजन 2 में पायल और राहुल की बॉन्डिंग देखते ही बनती थी. दोनों को पूल में साथ-साथ रोमांस करते भी देखा गया था. उम्मीद की जा रही थी कि इनका रोमांस शो ख़त्म होने के बाद परवान चढ़ेगा.हालांकि, बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही पायल ने राहुल का साथ छोड़ दिया था. पायल का कहना था कि राहुल का बिहेवियर बचकाना था.
5/6
![सारा खान और अली मर्चेंट : बिग बॉस के सीजन 4 में सारा और अली की शादी तक करवा दी गई थी. ख़बरों की मानें तो यह एक पब्लिसिटी स्टंट था जिसके लिए इन दोनों को 50 लाख रुपए मिले थे. शो ख़त्म होने के महीने भर बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24015333/e2a41388-73ce-4b37-a693-a2ae39be390c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा खान और अली मर्चेंट : बिग बॉस के सीजन 4 में सारा और अली की शादी तक करवा दी गई थी. ख़बरों की मानें तो यह एक पब्लिसिटी स्टंट था जिसके लिए इन दोनों को 50 लाख रुपए मिले थे. शो ख़त्म होने के महीने भर बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.
6/6
![वीना मलिक-अश्मित पटेल: बिग बॉस के सीजन 4 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और अश्मित पटेल के रोमांस के भी खूब चर्चे थे. हालांकि, यह सबकुछ सिर्फ दिखावे के लिए था. ख़बरों की मानें तो शो ख़त्म होने के बाद वीना और अश्मित ने एक दूसरे से बात तक नहीं की थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24015316/db2b20fa-80e7-4847-a401-5e4a5958e2b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वीना मलिक-अश्मित पटेल: बिग बॉस के सीजन 4 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और अश्मित पटेल के रोमांस के भी खूब चर्चे थे. हालांकि, यह सबकुछ सिर्फ दिखावे के लिए था. ख़बरों की मानें तो शो ख़त्म होने के बाद वीना और अश्मित ने एक दूसरे से बात तक नहीं की थी.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion