हाई स्लिट गाउन से लेकर बैकलेस टॉप तक, अपने इन फैशनेबल लुक्स के जरिए Urfi Javed ने उड़ाई फैन्स की नींद
उर्फी का ये ड्रेसिंग सेंस भी काफी सुर्खियों में रहा था. वह बैकलेस हॉल्टर नेक टॉप और मैचिंग पेंट्स पहनी नज़र आई थीं. इस लुक में उर्फी की तस्वीरें आग की तरह वायरल हुई थीं. उर्फी ने कहा था कि उन्होंने ये लुक खुद डिज़ाइन किया था और टी-शर्ट को जैसे-तैसे पहन लिया था और इसे फैशनेबल बना दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्फी पिछले दिनों इस लेपर्ड प्रिंट ट्यूब ब्रा और हाई स्लिट स्कर्ट में नज़र आई थीं. उर्फी ने इस लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, मुझे गोवा जाना है, मैं एक बीच बेबी हूं.
उर्फी पर्पल सैटिन ड्रेस में दिखाई दी थीं जिसमें उनकी कमर के पास से कट लगा हुआ था और ये भी हाई स्लिट थी. उर्फी को इस ड्रेस की वजह से काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
उर्फी का स्लीवलेस रेड गाउन में ये अवतार भी काफी ग्लैमरस था. उर्फी ने इस रेड ड्रेस में बोल्ड पोज़ देकर अपनी तस्वीरें वायरल करने का तरीका ढूंढ लिया था. उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जानती हैं कि उनके लुक्स ओवर द टॉप हैं लेकिन उन्हें इसी में मज़ा आता है.
एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए उर्फी ने हाई स्लिट ब्लैक गाउन पहना था जिसकी नेकलाइन काफी डीप थी. इस हाई स्लिट गाउन को कैरी करने में किसी और के पसीने छूट जाएं लेकिन उर्फी को इसमें जरा भी परेशानी नहीं हुई.
कुछ समय पहले उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं जहां वह जींस के साथ केवल ब्रा और हद से ज्यादा छोटी डेनिम जैकेट में स्पॉट हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -