Bigg Boss OTT: 24 साल की कंटेस्टेंट Urfi Javed ने कहा, 'नाम और पैसे के लिए शो में नहीं आई हूं'
'ऐ मेरे हमसफर', 'कसौटी ज़िंदगी 2' जैसे टीवी शोज में नज़र आ चुकीं 24 साल की टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. शो में जाने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर कीं. उर्फी ने कहा, मैं शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. ये पहला मौका है जब मैं किसी रियलटी शो में काम कर रही हूं. ये मेरे लिए लाइफटाइम मौका है. बिग बॉस अपनी पर्सनालिटी दिखाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है तो मैं काफी एक्साइटेड हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्फी ने कहा कि उनका परिवार इस बात से काफी खुश है कि वो शो का हिस्सा बनी हैं. उर्फी ने कहा कि उनके परिवार वाले बहुत ही मददगार और सपोर्टिव हैं. उर्फी ने आगे कहा, मैं शो में बिना किसी एक्सपेक्टेशन के हिस्सा ले रही हूं. मैं नाम या पैसे के लिए शो में नहीं जा रही हूं.
उर्फी ने आगे कहा कि उन्होंने शो में एंट्री से पहले पिछले कई सीजन भी देखे लेकिन वो किसी कंटेस्टेंट को आंख बंद करके फॉलो नहीं करने वाली हैं. उर्फी ने कहा कि पिछले इतने सीजंस में से उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल, श्वेता तिवारी, गौहर खान और जूही परमार जैसे कंटेस्टेंट काफी पसंद आए.
उर्फी ने कहा कि वह बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के फायदे और नुकसान के बारे में नहीं सोच रही हैं क्योंकि कई कंटेस्टेंट तो काफी पॉपुलर होते हैं लेकिन कई गुमनाम भी रह जाते हैं. उर्फी ने कहा, मैं शो को इस तरह से नहीं देख रही हूं कि ये मेरे एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर देगा. मैं केवल नया एक्सपीरिएंस लेना चाहती हूं. मैं हर चांस का फायदा उठाकर अपना बेस्ट देना चाहती हूं.
उर्फी ने ये भी कहा कि बिग बॉस ऐसा शो है जो किसी इंसान की अच्छाईयों और बुराइयों को सामने निकालकर रख देता है. वह मेंटली हर स्थिति को फेस करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कई ऐसे दौर आएंगे जब मेरा अच्छा रूप देखने को मिलेगा तो कई ऐसे समय आएंगे जब मेरा बुरा रूप भी देखने को मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -