Biggest Remake Flops: जब नकल पड़ी भारी, इन रीमेक हिंदी फिल्मों ने खूब कराई बॉक्स ऑफिस पर किरकिरी
Umrao Jaan: 1981 में बनी उमराव जान में रेखा की अदाकारी के खूब चर्चे हुए थे. इस फिल्म का रीमेक 2006 में बना जिसमें ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट थे अभिषेक बच्चन. लेकिन उमराव जान की रीमेक का जादू नहीं चला. और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAag: राम गोपाल वर्मा ने बड़ा रिस्क लिया था कि उन्होंने शोले का रीमेक बनाने के बारे में सोचा. शोले अपने आप में ही क्लासिक मूवी है. ऐसे में उसके साथ छेड़छाड़ करना वैसे ही रिस्की था. वहीं राम गोपाल वर्मा के लिए ये रिस्क खतरनाक साबित हुआ. फिल्म बहुत बुरी फ्लॉप हुई.
Karzzz: सुभाष घई की कर्ज में ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल और टीना मुनिम ने अहम भूमिका निभाई थी वहीं इसके रीमेक में नजर आए थे हिमेश रेशमिया और उर्मिला मातोंडकर. फिल्म के गाने भले ही हिट रहे हों लेकिन फिल्म नहीं चली.
Zanjeer: 1973 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है लेकिन इसका रीमेक वो छाप नहीं छोड़ सका. जबकि फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट थी. अमिताभ के रोल में थे साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनके अपोजिट थी प्रियंका चोपड़ा.
Himmatwala: अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की हिम्मतवाला 2013 में रिलीज हुई थी जो 1983 में आई जीतेंद्र और श्री देवी की रीमेक थी. रीमेक पर भले ही मेहनत की गई हो लेकिन ये दर्शकों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाई.
Chashme Baddoor: रोमांटिक कॉमेडी जोनर की ये फिल्म बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. 2013 में इसी फिल्म का रीमेक बनाया गया जिसमें तापसी पन्नू, दिव्येंदु शर्मा और सिद्धार्थ थे. लेकिन फिल्म इस बार अपना जादू नहीं चला सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -