एक्सप्लोरर
Sunidhi Chauhan Birthday: 3000 से भी ज्यादा गाने गा चुकीं सिंगर 4 साल की उम्र में ही करने लगी थीं काम
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132010/15056659_1662237590733920_7604366707125125120_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![सुनिधि ने वर्ष 2013 में एशिया की शीर्ष 50 सबसे सेक्सी महिलाओं में अपना स्थान बनाया. उनका असली नाम निधि चौहान है लेकिन कल्याणजी की अकादमी से बाहर आने वाले सभी लोगों का नाम 'एस' से शुरू हुआ. इसी के चलते सुनिधि ने अपना नाम बदल लिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132222/72214423_1165033450551450_8906590866661261049_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनिधि ने वर्ष 2013 में एशिया की शीर्ष 50 सबसे सेक्सी महिलाओं में अपना स्थान बनाया. उनका असली नाम निधि चौहान है लेकिन कल्याणजी की अकादमी से बाहर आने वाले सभी लोगों का नाम 'एस' से शुरू हुआ. इसी के चलते सुनिधि ने अपना नाम बदल लिया.
2/8
![सुनिधि को 'रूकी रूकी सी ज़िंदगी' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. वह अब तीन हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं. उनका करियर बहुत अच्छा था, लेकिन उनके निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132203/73393202_2487267348261544_5296179379643594482_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनिधि को 'रूकी रूकी सी ज़िंदगी' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. वह अब तीन हजार से अधिक गाने गा चुकी हैं. उनका करियर बहुत अच्छा था, लेकिन उनके निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए.
3/8
![यहीं से गायिका सुनिधि ने संगीत की दुनिया में जगह बनाना शुरू किया था. सोलह वर्ष की आयु में, सुनिधि को फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म 'मस्त' में मौका दिया. इस फिल्म के सभी गाने सुपर हिट थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132143/70493361_397420724261710_903796907332707973_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहीं से गायिका सुनिधि ने संगीत की दुनिया में जगह बनाना शुरू किया था. सोलह वर्ष की आयु में, सुनिधि को फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म 'मस्त' में मौका दिया. इस फिल्म के सभी गाने सुपर हिट थे.
4/8
![एक रियलिटी शो के दौरान अभिनेत्री तबस्सुम को छोटी सुनिधि की प्रतिभा का पता चला. तबस्सुम ने सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा. इसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो 'मेरी आवाज़ सुनो' प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद लता मंगेशकर ट्रॉफी का खिताब जीता.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132124/70841172_677769172745056_8651253523783819093_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक रियलिटी शो के दौरान अभिनेत्री तबस्सुम को छोटी सुनिधि की प्रतिभा का पता चला. तबस्सुम ने सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा. इसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो 'मेरी आवाज़ सुनो' प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद लता मंगेशकर ट्रॉफी का खिताब जीता.
5/8
![सुनिधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली बार एक जागरण में गाया था. सिंगर ने जगराते में दो गाने गाए. वहां से लोगों को लगने लगा कि मुझे दूसरी जगहों पर भी गाना चाहिए.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132105/69767717_167597187747422_4286503898893516413_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनिधि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली बार एक जागरण में गाया था. सिंगर ने जगराते में दो गाने गाए. वहां से लोगों को लगने लगा कि मुझे दूसरी जगहों पर भी गाना चाहिए.
6/8
![मशहूर गायिका सुनिधि ने चार साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की. सिंगर के पिता भी एक थिएटर कलाकार थे. वह कम उम्र में स्टेज शो और प्रतियोगिताओं में भाग लेती थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132046/36675349_247250492671699_9175749233318297600_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मशहूर गायिका सुनिधि ने चार साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की. सिंगर के पिता भी एक थिएटर कलाकार थे. वह कम उम्र में स्टेज शो और प्रतियोगिताओं में भाग लेती थीं.
7/8
![सुनिधि आज म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. हिंदी के अलावा, उन्होंने मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमिया, नेपाली और उर्दू में भी कई गाने गाए हैं. सुनिधि एक फैशन आइकन भी हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132028/16789409_1830485973880979_8405407661499088896_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनिधि आज म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं. हिंदी के अलावा, उन्होंने मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमिया, नेपाली और उर्दू में भी कई गाने गाए हैं. सुनिधि एक फैशन आइकन भी हैं.
8/8
![सफल प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान 14 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाती हैं. 11 साल की उम्र से फिल्मों में गाना शुरू कि करने वाली सुनिधि का जन्म 1983 में नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी अद्भुत आवाज से सिंगिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14132010/15056659_1662237590733920_7604366707125125120_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सफल प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान 14 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाती हैं. 11 साल की उम्र से फिल्मों में गाना शुरू कि करने वाली सुनिधि का जन्म 1983 में नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी अद्भुत आवाज से सिंगिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion