Black Friday से लेकर Hichki तक इन फिल्मों की बदौलत मशहूर हुए Asif Basra, जानें इनके करियर से जुड़ी खास बातें
साल 2010 में रिलीज़ हुई Once Upon a Time जैसी हिट फिल्म में भी आसिम बसरा थे. जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी के पिता की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में भी उनके काम को नोटिस किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि उन्होंने अमेरिकन हिस्टोरिकल मूवी One Night With The King में भी काम किया. हालांकि ये फिल्म सफल नहीं रही थी लेकिन फिर भी 2007 में इसे CAMIE Award मिला.
साल 2004 में आसिफ Black Friday और Love in Nepal जैसी फिल्मों में नज़र आए. तो वहीं 2005 में उन्हें परज़ानिया जैसी बेहतरीन फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उनके काम को ना केवल नोटिस किया गया बल्कि क्रिटिक्स ने उनके काम की तारीफ भी की. इसके बाद भी इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
आसिफ बसरा ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविज़न सीरिज़ से की. जिसका नाम था वो(Woh). जो 1998 में ज़ी टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ. यह एक हॉरर-थ्रिलर सीरीज़ थी जिसमें आसिफ बसरा एक हिस्ट्री टीचर के रोल में नज़र आए थे. इस शो को मशहूर डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया था.
आसिफ बसरा ने फिल्म ही नहीं बल्कि वेब सीरीज़ में भी काम किया. वो अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज Paatal lok और हॉटस्टार की वेब सीरीज Hostages में नज़र आ चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -