Blenders Pride Fashion Tour 2020: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मौजूदगी से बांधा समां, देखें तस्वीरें
प्रियंका ने ब्लेंडर्स प्राइड फ़ैशन टूर से अपने 10 साल पुराने एसोसिएशन पर भी बात की और उनके लिए लगातार 10 साल से रैम्प पर चलने पर अपनी खुशी जताई. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
प्रियंका चोपड़ा ने शो की शुरुआत में वेंडेल रॉड्रिक्स को अपनी ओर से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि फैशन की दुनिया में अक्सर उनकी कमी लोगों को खलेगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उल्लेखनीय है कि एक डिजाइनर के तौर पर दिवंगत वेंडेल रॉड्रिक्स का यह आखिरी शो था, जिसकी तैयारी के दौरान उनका हाल ही में गोवा में निधन हो गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस पूरे शो में देश की जाने-माने 18 डिज़ाइनर्स के कपड़ों को शोकेस किया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लाइव सिंगिंग और डांस से परिपूर्ण इस भव्य शो में प्रियंका चोपड़ा इस शो की ओपनिंग और क्लोज़िंग के दौरान रैम्प बेहद अलहदा और आकर्षक अंदाज में नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इन डिजाइनर्स में दिवंगत डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स, अबू जानी-संदीप खोसला, मनीष मल्होत्रा, अनामिका खन्ना, अंजु मोदी, आशी सोनी, डेविड अब्राहम, राकेश ठाकोर, गौरव गुप्ता, जेजे वलाया, मोनिका जयसिंह, नम्रता जोशीपुरा, राघवेंद्र राठौर, राजेश प्रताप सिंह, रोहित गांधी, राहुल खन्ना, सुनीत वर्मा का शुमार रहा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ब्लेंडर्स प्राइड फ़ैशन टूर के लिए ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने शनिवार की देर रात रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -