बॉबी देओल से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, फिल्मों से ज्यादा OTT में काम करके इन सितारों को मिली पहचान
OTT पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते है। OTT पर नजर आने वाले सेलेब्स ने भी फैंस के नजर में अपनी एक खास जगह बना ली है. जिन सेलेब्स को फिल्मी पर परदे खास पहचान नहीं मिल पाई, वो आज OTT प्लेटफॉर्म पर एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉबी देओल का. बॉबी ने फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है पर उन्हें खास पहचान सीरीज आश्रम से मिली है. इसमें उनके बाबा निराला के रोल को दर्शकों ने बहुत पंसद किया.
दूसरे नंबर पर है जितेंद्र कुमार यानी जीतू भईया. फिल्म शुरुआत का इंटरवल से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले जितेंद्र शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी आ चुके हैं पर उन्हें वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री और पंचायत से काफी लोकप्रियता मिली है. हाल ही में रिलीज हुई पंचायत 2 और जितेंद्र की एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया है.
वहीं तीसरे नंबर पर है पंकज त्रिपाठी. कालीन भईया के रोल में उन्हें भला कौन भूल सकता है. उन्होंने फिल्मों में भी बहुत सारे रोल किए है, पर उन्हें खास पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर से मिली.
अली फजल का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. ‘थ्री इडियट्स’ समेत कई फिल्मों में अली नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें भी खास पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर से ही मिली. इस सीरीज में अली गुड्डू भैया के रोल में नजर आए थे.
पांचवे नंबर पर है दिव्येन्दु शर्मा. प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले दिव्येन्दु भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं पर उन्हें भी बड़ा ब्रेक सीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भईया से मिला.
वहीं छटवें नंबर पर है फिल्म स्त्री और ड्रीमगर्ल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिषेक बनर्जी. उन्हें भी खास पहचान सीरीज पाताल लोक में हथौड़ा सिंह के रोल से मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -