एक्सप्लोरर
Beauty With Brain: बड़ी बिजनेसवुमन हैं बॉबी देओल की पत्नी, खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनों को छोड़ती हैं पीछे
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/4300ffff32dea8da2b8deb5c4fc07bfe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉबी देओल-तान्या देओल
1/7
![बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त वापसी की है. ऐसे में बॉबी देओल की प्रोफेशनल के साथ साथ पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में आ गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/833c5b5b43800392f73b91b05d9a0e1b44e92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त वापसी की है. ऐसे में बॉबी देओल की प्रोफेशनल के साथ साथ पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में आ गई है.
2/7
![बॉबी ने काफी समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद वेबसीरीज, ‘क्लास ऑफ़ 83’ और ‘आश्रम’ से दमदार वापसी की है. दोनों में ही बॉबी देओल ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर दिया है. वहीं अब जो हम बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ और उनकी वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/b306ec20b8018eb9aaf5f2e89fa30de78ac87.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉबी ने काफी समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद वेबसीरीज, ‘क्लास ऑफ़ 83’ और ‘आश्रम’ से दमदार वापसी की है. दोनों में ही बॉबी देओल ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर दिया है. वहीं अब जो हम बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ और उनकी वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं
3/7
![बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा से 30 मई 1996 को हुई थी. आपको बता दें कि बॉबी और तान्या ने लव मैरिज की थी. हालांकि, यह शादी कैसे हुई थी इसके पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/bd27cfc9b1fe6c5b1471f8cc85b55152f9863.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉबी देओल की शादी तान्या आहूजा से 30 मई 1996 को हुई थी. आपको बता दें कि बॉबी और तान्या ने लव मैरिज की थी. हालांकि, यह शादी कैसे हुई थी इसके पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है.
4/7
![मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार बॉबी देओल अपने दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे थे. यही पहली बार थी जब तान्या पर उनकी नजर पड़ी. बॉबी देओल तान्या की खूबसूरती को निहारते ही रह गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/313a9821e40a84f849665441e84af8750cba4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार बॉबी देओल अपने दोस्तों के साथ एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे थे. यही पहली बार थी जब तान्या पर उनकी नजर पड़ी. बॉबी देओल तान्या की खूबसूरती को निहारते ही रह गए थे.
5/7
![कहते हैं कि तान्या को देखते ही बॉबी उनके दीवाने हो उठे थे. हालांकि, उस वक़्त ना तो वो तान्या का नाम जानते थे और ना ही उनका कोई कांटेक्ट बॉबी के पास था. काफी मशक्कत के बाद बॉबी ने जैसे-तैसे तान्या का नंबर जुटाया भी तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया. हालांकि, थोड़ी मान मुनव्वल के बाद तान्या मानीं और दोनों की मुलाकात जल्द प्यार में बदल गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/32acafd206aec40718abd3e14071476b95626.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहते हैं कि तान्या को देखते ही बॉबी उनके दीवाने हो उठे थे. हालांकि, उस वक़्त ना तो वो तान्या का नाम जानते थे और ना ही उनका कोई कांटेक्ट बॉबी के पास था. काफी मशक्कत के बाद बॉबी ने जैसे-तैसे तान्या का नंबर जुटाया भी तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया. हालांकि, थोड़ी मान मुनव्वल के बाद तान्या मानीं और दोनों की मुलाकात जल्द प्यार में बदल गई.
6/7
![ख़बरों की मानें तान्या को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए बॉबी उसी रेस्तरां में लेकर गए थे जहां उन्हें पहली बार देखा था. कहते हैं बॉबी द्वारा शादी के लिए प्रपोज़ करते ही तान्या ने झट से हां कह दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/13a89955a9b0fdd3ca02c7dda0efe12ac5aa1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ख़बरों की मानें तान्या को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए बॉबी उसी रेस्तरां में लेकर गए थे जहां उन्हें पहली बार देखा था. कहते हैं बॉबी द्वारा शादी के लिए प्रपोज़ करते ही तान्या ने झट से हां कह दिया था.
7/7
![तान्या की बात करें तो तान्या फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं. वो एक बिजनेस वुमेन हैं. उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का 'द गुड अर्थ' नाम से बिजनेस है. बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे तान्या के क्लाइंट हैं. तान्या एक बड़े बिजनेस मैन की बेटी हैं. तान्या के पिता देवेंद्र अहूजा 20th Century Finance Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/cd9401adf1f840c8d6dc63407d367a93fbadc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तान्या की बात करें तो तान्या फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं. वो एक बिजनेस वुमेन हैं. उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का 'द गुड अर्थ' नाम से बिजनेस है. बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे तान्या के क्लाइंट हैं. तान्या एक बड़े बिजनेस मैन की बेटी हैं. तान्या के पिता देवेंद्र अहूजा 20th Century Finance Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर थे.
Published at : 31 May 2021 07:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)