Emotional Movies on OTT: इन 10 फिल्मों को देख हो जाएंगे बेहद इमोशनल, ओटीटी पर देखेंगे तो नहीं रुकेंगे आंसू
साल 2010 में आई विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी फिल्म उड़ान में रॉनित रॉय और रजत बरमेचा नजर आए. इस फिल्म में स्कूल के लड़के पर आधारित है जिसे काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2023 में आई फिल्म 12वीं फेल में विक्रांत मैसी नजर आए और ये एक बायोपिक है. आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साल 2016 में आई फिल्म नीरजा एक एयरहोस्टेस की बायोपिक है. नीरजा भनोट ने अपनी हिम्मत से लोगों को हाइजैक हुई फ्लाइट से बचाया था. ये फिल्म आपके दिल को छू जाएगी. इसमें नीरजा भनोट का किरदार सोनम कपूर ने निभाया है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साल 2013 में आई आनंद एल राय की फिल्म राझंणा में धनुष और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में एक हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से बचपन में ही प्यार हो जाता है. लड़की भी उसके साथ रिलेशन में आती है लेकिन फिर पढ़ने शहर चली जाती है. वापस आती है तो सब भूल जाती है लेकिन लड़का उसी समय में जीता है. फिर जो कहानी दिखाई गई वो दिल को छू जाने वाली है. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
साल 1957 में आई महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में नरगिस, सुनीत दत्त और राजेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में एक मां के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2020 में आई मुकेश छाबड़ा की फिल्म दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. इसे उनके निधन के बाद रिलीज किया गया था. फिल्म में भी उनकी डेथ दिखाई गई जिसे देखने वाले उनकी रियल लाइफ से कनेक्ट कर जाते हैं. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साल 2004 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में शाहरुख नासा में साइंटिस्ट होते हैं लेकिन अपने गांव किसी वजह से लौटते हैं. लेकिन यहां की हालत देखकर बहुत परेशान हो जाते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 1983 में आई शेखर कपूर की फिल्म मासूम में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी नजर आए थे. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का हंसता खेलता परिवार दिखाया गया है लेकिन नसीर की लाइफ में कोई और आती हैं जिनसे उन्हें एक बेटा होता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2003 में आई रवि चोपड़ा की फिल्म बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में एक बूढ़े माता-पिता को उनके बच्चे अलग कर देते हैं और फिर उनके संघर्ष की कहानी को दिखाया गया. फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साल 2006 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान समेत कई सितारे नजर आए. फिल्म में कुछ छात्रों की कहानी को दिखाया गया है जो स्वतंत्रता सेनानियों का चित्रण करने की तैयारी करते करते उसी किरदार में ढल जाते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -