एक्सप्लोरर
Ranveer Singh के वो 10 अतरंगी लुक्स, जिन्हें देखकर चक्करा गया फैन्स का दिमाग
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/5b95c30c9787cdfdfddd23f48e21b0ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह
1/10
![बॉलीवुड के एनरजेटिक एक्टर रणवीर सिंह ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. रणवीर फिल्मों जैसे अलग-अलग किरदार निभाते है वैसे ही वो रियल लाइफ में भी खुद को चेंज करते रहते हैं. यही वजह है कि फैन्स भी उनके अंदाज के दीवाने हैं. हाल ही में उनका दो चोटियों वाला एक नया लुक सामने आया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में उनके कुछ ऐसे ही अतरंगी लुक दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/497be35773675effc623ac8ed901e9a64e294.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के एनरजेटिक एक्टर रणवीर सिंह ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. रणवीर फिल्मों जैसे अलग-अलग किरदार निभाते है वैसे ही वो रियल लाइफ में भी खुद को चेंज करते रहते हैं. यही वजह है कि फैन्स भी उनके अंदाज के दीवाने हैं. हाल ही में उनका दो चोटियों वाला एक नया लुक सामने आया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में उनके कुछ ऐसे ही अतरंगी लुक दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए है.
2/10
![इस तस्वीर में रणवीर एक ऑरेंज और ब्लैक एंड व्हाइट चैक वाली जैकेट पहनी हुई है. रणवीर की जैकेट का कलर उनकी कार से पूरी तरह मैच हो रहा है. लेकिन इसमें लोगों का ध्यान खींचा उनकी चोटी ने. रणवीर ने अपने बालों को ऊपर की ओर करके छोटी सी चोटी बनाई हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/31b022a3c749b02efea00e4dcb6c13bd711f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में रणवीर एक ऑरेंज और ब्लैक एंड व्हाइट चैक वाली जैकेट पहनी हुई है. रणवीर की जैकेट का कलर उनकी कार से पूरी तरह मैच हो रहा है. लेकिन इसमें लोगों का ध्यान खींचा उनकी चोटी ने. रणवीर ने अपने बालों को ऊपर की ओर करके छोटी सी चोटी बनाई हुई है.
3/10
![बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह रामचरण की फिल्म के लिए हैदराबाद गए थे. इस दौरान रणवीर सिंह ने बालों में एक नहीं बल्कि दो पोनीटेल करे हुए नजर आए. रणवीर के इस लुक को जहां कुछ लोगों ने खूब पसंद किया वहीं कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/1ebd3567e63d716a9971809de2a5f7804d3bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह रामचरण की फिल्म के लिए हैदराबाद गए थे. इस दौरान रणवीर सिंह ने बालों में एक नहीं बल्कि दो पोनीटेल करे हुए नजर आए. रणवीर के इस लुक को जहां कुछ लोगों ने खूब पसंद किया वहीं कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया.
4/10
![एक बार रणवीर एक चमकदार स्काई ब्लू कलर के ट्रैक सूट और गले में सोने की एक बड़ी सी चैन पहने हुए नजर आए थे. रणवीर ने ये लुक एक फोटोशूट के लिए कैरी किया था. रणवीर का ये स्टाईल फैन्स को काफी अटपटा लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/08605462371d1aa99995999e7ed54972cc329.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार रणवीर एक चमकदार स्काई ब्लू कलर के ट्रैक सूट और गले में सोने की एक बड़ी सी चैन पहने हुए नजर आए थे. रणवीर ने ये लुक एक फोटोशूट के लिए कैरी किया था. रणवीर का ये स्टाईल फैन्स को काफी अटपटा लगा था.
5/10
![अवार्ड फंक्शन में भी कई बार रणवीर सिंह अपने अतरंगी स्टाइल में नजर आ चुके हैं. उनका ये लुक भी एकदम अलग है. और इसमें उनके शूज ने सभी का ध्यान खींचा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/2df8c2161c1df9dcd9d65af723cd211cfd29c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अवार्ड फंक्शन में भी कई बार रणवीर सिंह अपने अतरंगी स्टाइल में नजर आ चुके हैं. उनका ये लुक भी एकदम अलग है. और इसमें उनके शूज ने सभी का ध्यान खींचा था.
6/10
![रणवीर अपने स्टाइल के लिए कई बार ट्रोल हो चुकेहैं. लेकिन वो लोगों की परवाह किए बिना बेबाक तरीके से अपना स्टाइल दिखाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/30141adb2f4991cf23c21cb7b281882bd1d4e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर अपने स्टाइल के लिए कई बार ट्रोल हो चुकेहैं. लेकिन वो लोगों की परवाह किए बिना बेबाक तरीके से अपना स्टाइल दिखाते हैं.
7/10
![फिल्म बाजीराव मस्तानी के प्रमोशन के वक्त रणवीर ने रेड जैकेट के साथ ब्लैक स्कर्ट पहने हुए नजर आए थे. उनका ये लुक भी काफी वायरल हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/f92a9891441e822777c00238c8a3b6a27971a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म बाजीराव मस्तानी के प्रमोशन के वक्त रणवीर ने रेड जैकेट के साथ ब्लैक स्कर्ट पहने हुए नजर आए थे. उनका ये लुक भी काफी वायरल हुआ था.
8/10
![हालांकि रणवीर के फैंस को उनका अनोखा फैशन खास पसंद नहीं आता. लेकिन वो फिर भी अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/1082cfeed2c3bfb5634c83c5ec4eb50cb58b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि रणवीर के फैंस को उनका अनोखा फैशन खास पसंद नहीं आता. लेकिन वो फिर भी अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना नहीं छोड़ते.
9/10
![रणवीर सिंह बॉलीवुड में सबसे हटके है. फैन्स के साथ-साथ सितारे भी उनकी एनर्जी और लुक के कायल है. और उनकी तारीफें करते थकते नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/e2f4096af830ad3bc906fbcd5875d149b9692.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह बॉलीवुड में सबसे हटके है. फैन्स के साथ-साथ सितारे भी उनकी एनर्जी और लुक के कायल है. और उनकी तारीफें करते थकते नहीं हैं.
10/10
![वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनके पास रिलीज होने के लिए '83 और सर्कस है.इन दिनों वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/cc1a8719e2739747f81923e73e77e443902d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनके पास रिलीज होने के लिए '83 और सर्कस है.इन दिनों वो करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट भी हैं.
Published at : 10 Sep 2021 08:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion