विक्रांत मैसी ने एक्टिंग के लिए 35 लाख महीने की छोड़ी थी जॉब, '12वीं फेल' एक्टर अब कितनी वसूलते हैं फीस
विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड का बेहद फेमस नाम बन चुके हैं. एक्टर के करियर की शुरुआत टेलीविजन पर बालिका वधू, धरम वीर और कुबूल है जैसे हिट शो से हुई, इसके बाद उन्होंने थिएटर और ओटीटी दोनों तरह की फिल्मों की ओर रुख किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में अनफिल्टर्ड बाय सैमडिश पर एक उपस्थिति के दौरान, ए डेथ इन द गुंज स्टार ने खुलासा किया कि उन्होंने बड़े पर्दे पर एक्टिंग के लिए अपनी टेलीविजन की 35 लाख रुपये प्रति माह की अभिनय नौकरी छोड़ दी थी.
विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था जब वे टीवी में काम करते थे तो उनकी कमाई 35 लाख रुपये महीना थी. हालांकि उनके सपने बड़े होने के कारण उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी. जितने पैसे बचाए थे उसे उन्होंने फिर फिल्मों के ऑडिशन देने में लगा दिए थे.
एक्टर ने आगे खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई थी. विक्रांत ने खुलासा किया कि उस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें पॉकेट मनी देती थीं. उनकी गर्लफ्रेंड शीतल अब उनकी पत्नी बन चुकी हैं.
फिल्मों में अच्छी खासी सफलता हासिल करने वाले विक्रांत मैसी अब अपनी फिल्मों के लिए भी लाखों और करोड़ों में फीस वसूलते हैं. वे एक फिल्म के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक मैसी ने अपनी फीस बढ़ाकर अब 1.5 करोड़ रुपये कर दी है. वहीं कॉन्ट्रेक्ट में एक क्लॉज भी डाला गया है अगर फिल्म डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज के लिए जाती है, तो दिल धड़कने दो स्टार को 1.5 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे.
वहीं साल 2024 में 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी की कईं फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
वे एक बार फिर ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ रिशु के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगें. जयप्रद देसाई निर्देशित इस फिल्म में सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी होंगेय
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -