12वीं फेल से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' तक, इन कम बजट वाली फिल्मों से मेकर्स हुए मालामाल
विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज फिल्म 12th फेल 28 अक्टूबर को रिलीज हुई है. ये फिल्म सिर्फ 20 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हो रही है. फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में करीब 11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविवेक अग्निहोत्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' महज 15 करोड़ के बजट में बनी थी. लेकिन फिल्म ने 226 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था.
'द केरल स्टोरी' ने भी कम बजट के होते हुए बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाल किया था. फिल्म 40 करोड़ के बजट में बनी थी और 256 करोड़ कमाए थे.
विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी काफी हिट रही थी. फिल्म पर केवल 25 करोड़ रुपये खर्चे गए थे. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 338 करोड़ रुपये कमाए थे.
विद्या बालन की 'कहानी' सिर्फ 8 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन फिल्म की कहानी और विद्या की एक्टिंग ने फिल्म को हिट बना दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 104 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' भी कम बजट में बनने वाली फिल्मो में से एक हैं. फिल्म को मेकर्स ने 29 करोड़ रुपये में बनाया था और इससे 219 करोड़ रुपये बतौरे थे.
आलिया भट्ट की राजी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म को केवल 35.40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन फिल्म ने 197 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था.
'सोनू के टीटू की स्वीटी' को भी दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया गया था. फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये कमा डाले थे.
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' भी महज 20 करोड़ रुपये में बनाई गई थी, बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ रुपये कमा डाले थे.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड' पर मेकर्स ने सिर्फ 42 करोड़ रुपये खर्चे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रुपये कमाए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -