2023 Top Opener: 'सालार' से 'जवान' और 'एनिमल' तक, साल की टॉप 10 ओपनर की लिस्ट में शामिल हुई ये फिल्में, जानिए- किसे मिली कौन सी पोजिशन
प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने पहले दिन ही जवान का रिकॉर्ड तोड़ कर 95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. टॉप ओपनर की लिस्ट में ये फिल्म नंबर 1 बन गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसालार ने जहां 95 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' पहले दिन ही 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. किंग खान की ये फिल्म साल की टॉप ऑपनर लिस्ट में नंबर 2 पर आ गई है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की 'एनिमल' हैं. फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
चौथे नबंर पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' है. किंग खान की इस फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
सलमान खान की 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
वहीं, सनी देओल की गदर ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इस लिस्ट में ये फिलम छठे नंबर पर है.
700 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'आदिपुरुष' ने ओपनिंग डे पर 36 करोड़ रुपये कमाए थे.
इस लिस्ट शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म डंकी को 8वें स्थान मिला है. फिल्म ने सिर्फ 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है.
'किसी का भाई किसी की जान' 9वें नबर है. इस फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये कमाए थे.
थोड़े से मार्जन से चूकी 'तू झूठी मैं मक्कार' 10वें नबंर पर है. फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -