2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें
![2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें 2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/194ff216b186953ff24896d501a266831f184.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हॉलीवुड की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट कमला हैरिस को यूएस का प्रेसिडेंट बनते देखना चाहती हैं और वे उनका पूरा सपोर्ट कर रही हैं. सितंबर में कमला हैरिस के इलेक्शन में खड़े होने पर टेलर स्विफ्ट ने उन्हें अपना वोट देने का भरोसा भी दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें 2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/20f9367e089d78621f6e1131817e57becd649.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हॉलीवुड की फेमस सिंगर और सॉन्ग राइटर बियॉन्से भी कमला हैरिस के प्रेसिडेंट बनने के सपोर्ट में हैं. उन्होंने कमला हैरिस संग अपना एक वीडियो भी शेयर किया था और अपना सपोर्ट जताया था.
![2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें 2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/9a27f50abe63abe0e67d46a23db1a75ced771.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज भी यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में कमला हैरिस का सपोर्ट कर रही हैं और उन्होंने कमला हैरिस की रैली में शिरकत भी की थी. इसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
लेडी गागा ने भी खुले तौर पर कमला हैरिस को यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में अपना सपोर्ट दिया है.
फेमस सिंगर जेसन एल्डियन डोनाल्ड ट्रंप को यूएस के प्रेसिडेंट इलेक्शन में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.
कुछ घंटों पहले जेसिन ने सोशल मीडिया पर ट्रंप संग अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों से वोट अपील की और लिखा, “ आज हमारे देश के लिए बड़ा दिन है. पिछले कई सालों में हमने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन के लिए मनोरंजन उद्योग और मीडिया से काफी प्रतिक्रिया ली है. एक पिता और एक अमेरिकी नागरिक के रूप में, मैं अपने देश को अपने उन मूल्यों और सिद्धांतों पर वापस लौटते देखना चाहता हूं, जिन्होंने शुरुआत में हमें महान बनाया था. वोट करें ताकि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके. मैंने गर्व से ट्रम्प को वोट दिया और सभी को आज बाहर निकलने और वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया!!
पूर्व टीवी रियलिटी स्टार एम्बर रोज ने भी डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी डोनाल्ड ट्रंप को यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में सपोर्ट किया है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली से डोनाल्ड ट्रम्प की एक तस्वीर शेयर की, जहां उन पर हमला किया गया था. फोटो शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि अगर वह अमेरिका की नागरिक होतीं तो उन्हें वोट देतीं.
बॉलीवुड स्टार किड्स के फेवरेट ओरी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -