Madhuri Dixit की मृत्यूदंड के रिलीज को पूरे हुए 25 साल, सिनेमाघर में फिल्म के लिए कई हफ्तों तक रही थी भीड़
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्हें बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाता है. वह आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं जितनी 30 साल पहले थीं. उन्होंने अपनी कुछ पुरानी झलकियां साझा की हैं, जो उनकी एक फिल्म की हैं, जिसकी रिलीज को आज 25 साल का समय पूरा हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी दीक्षित द्वारा शेयर की गई यह तस्वीरें हैं फिल्म 'मृत्यूदंड' (Mrityudand) की. यह फिल्म साल 1997 में आज ही के दिन रिलीज हुई थी.
फिल्म मृत्यूदंड की रिलीज को 25 साल (25 Years Of Mrityudand) होने पर माधुरी दीक्षित ने फिल्म से कुछ झलकियां साझा करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो. हमेशा अपनी ओर से अच्छा करने की कोशिश करनी चाहिए'.
इन तस्वीरों में से एक में माधुरी दीक्षित के साथ शबाना आज़मी (Shabana Azmi), अयूब खान (Ayub Khan) नज़र आ रहे हैं.
बताते चलें कि, इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हो, लेकिन इस फिल्म ने माधुरी को इंडस्ट्री में एक दमदार एक्ट्रेस के रूप में स्थापित जरूर कर दिया.
खुद माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को करने से पहल कई लोगों ने उन्हें मना किया था. हालांकि, जब यह फिल्म रिलीज हुई तो एक्ट्रेस को उनके रोल के लिए खूब सराहा गया.
देश में फिल्म को बंपर ओपनिंग भले न मिली हो परंतु सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लगातार कई हफ्तों तक इसे देखने के लिए जुटती रही.
यही नहीं, महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म के विषय और माधुरी दीक्षित के किरदार के सम्मान में इसे टैक्स फ्री कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -